कटरा बजार (गोण्डा)। सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी गावं की पहली सरकार अपनी भ्रष्ट करतूतों से बाज नहीं आ रही, वह सभी नियमों को ताक पर रख किसी न किसी तरह अपने धनबल को बढाने का रास्ता ढूढ ही ले रही है।
कुछ इसी तरह की एक शिकायत उपजिलाधिकारी करनैलगंज के पास पहुची है जिसमें गांव में लगने वाली बाजार की बेशकीमती जमीन को औने पौने भाव में प्रधान द्वारा अपात्रों को पटटा कर दिया गया, अब उस पर नींवं भरा कब्जा करने की तैयारी की जा रही है, जमीन का पटटा निरस्त करने और अवैध कब्जे को रोकने की गुहार पूर्व प्रधान द्वारा उपजिलाधिकारी से की गयी है।
उपजिलाधिकारी करनैलगंज को सौपें गये शिकायती पत्र में कटरा बाजार के ग्राम सर्वागंपुर के पूर्व प्रधान उमापति त्रिपाठी ने बताय है कि वर्तमान प्रधान माधवी सिंह द्वारा वर्ष 2018 में गावं में लगने वाली बाजार की बेशकीमती जमीन को ऐसे अपात्रों को पटटा कर दिया गया है जो किसी भी तरह से पटटे की जमीन के लिए पात्र नहीं है, बाजार की जमीन को पटटा किये जाने का मामला राजस्व न्यायालय में विचाराधीन है, अब प्रधान पटटे किये गये जमीन पर अपने संरक्षण में नीवं भरा उस पर कब्जा दिलाने का प्रयास कर रहे है। जबकि मामला न्यायालय में विचाराधीन है।
उपजिलाधिकारी से गुहार लगाते हुए उमापति त्रिपाठी ने अपेक्षा जताई है कि तत्काल कब्जा किये जाने पर रोक लगाते हुए पटटा निरस्त किया जाये, प्रधान द्वारा कब्जा करे जाने से क्षेत्र की शांति भंग हो सकती है इसलिए तत्काल प्रभावी कार्यवाही किये जाने की आवश्यकता है।
अब देखना यह है कि प्रधानों द्वारा खुले आम किये जा रहे इस भ्रष्ट आचरण पर प्रशासन कितनी और कैसी प्रभावी कार्यवाही करता है।