धानेपुर (गोण्डा)। सरकार चाहे जितने भी नियम कानून बना ले अवैध खनन रूकने का नाम नही ले रहा, प्रशासनिक उदासीनता और मिलीभगत के चलते अवैध खनन करने वालों के हौसले इतने बुलन्द हो चुके है कि वे बेखौफ सभी नियम कानून को ताक पर रखते हुए बिना पंजीकृत जेसीबी का भी प्रयोग करने से भी बाज नही आ रहे। और तो और ये अवैध खनन करने वाले जानकारी करने पर धडल्ले से क्षेत्र के भाजपा नेताओं को नाम लेते हुए सारी जिम्मेदारी और उन्ही पर डाल देते हैं।
कुछ ऐसा ही विगत शनिवार को थाना क्षेत्र के सोहिला में देखने को मिला जहां दोपहर के लगभग बारह बजे बिना पंजीकृत जेसीबी से मिटटी खनन होता दिखाई दिया, खनन में लगे जेसीबी के चालक बीरेन्द्र सिंह से जानकारी ली गयी तो उसने बडे ही टाल मटोल के बाद बताया कि इस मिटटी खनन के ठेकेदार अर्जुन सिंह है और जेसीबी मलारी गावं के रूगदेव का है। इतने में ही ठेकेदार अर्जुन सिंह वहा पहुचें और उन्होने छुटते ही क्षेत्रीय भाजपा नेता रामउदार वर्मा का नाम लेते हुए बताया कि जेसीबी भी उन्ही की है और मिटटी का खनन भी वहीं करा रहे है।
अर्जुन सिंह से जब इस बावत जानकारी चाही गयी कि कराये जा रहे खनन का कोई परमिट वगैरह आपके पास है तो उन्होनें किसी भी परमिट होने से इन्कार करते हुए भाजपा नेता से बात करने की बात कही ओर अपने ही मोबाइल से नेता से बात कराने का प्रयास करने लगे। फिलहाल मीडिया के बढते दबाव से ठेकेदार ने दिखाने के लिए तो उस समय खनन रोक दिया लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वे तुरंत ही किसी और स्थान पर खनन में लिप्त हो गये। इतना ही नहीं जानकारी तो यह भी मिली कि रविवार और सोमवार को भी यह अवैध खनन किसी न किसी रूप में किन्ही न किन्ही स्थानो ंपर बेरोकटोक जारी रहा।
मामले पर जानकारी के लिए जब थानाध्यक्ष धानेपरु से वार्ता की कोशिश की गयी तो काफी प्रयास के बाद भी उनका सीयूजी नम्बर नाट रिचेबल ही रहा।
सवाल यह उठता है कि क्षेत्र में इस तरह का अवैध खनन दिनदहाडे लगभग प्रतिदिन होता हो तो क्या क्षेत्रीय पुलिस को इसकी जानकारी नही है, पुलिस को इन सभी अवैध कारोबार की जानकारी भी है और इनको उन्हें खुला सरंक्षण भी प्राप्त है।
वही प्रकरण में नाम आ रहे भाजपा नेता रामउदार वर्मा से बात की गयी तो उन्होनेंं इस बात को तो स्वीकार किया कि खनन करने वालो ने उन्हें फोन किया था और मामले से अवगत कराते हुए मीडिया से बात करने की बात कही थी। भाजपा नेता रामउदार वर्मा ने हो रहे अवैध खनन में अपनी किसी भी सलि्ांप्तता से स्पष्ट इन्कार किया।