अपराध उत्तर प्रदेश यात्रा

सोते रहे सुरक्षा दल, स्टेशन पर ही बालिका के साथ वेन्डरों ने कर डाला सामूहिक दुष्कर्म

Written by Vaarta Desk

सिसवा बाजार महाराजगंज। लगभग एक सप्ताह पूर्व की यह सनसनी खेज घटना जनपद महाराज गंज के सिसवा रेलवे स्टेशन पर घटी जिसमें अपने घर से पिपराइच जाने के लिए निकली बालिका को वहीं के वेन्डरो ंने अपनी सामूहिक दुराचार का शिकार बना डाला, हालाकिं पुलिस ने मामला दर्ज कर दो आरापियों को गिरफतार कर लिया है।

घटना जनपद के सिसवा रेलवे स्टेशन की है जहां जनपद के थाना कोठीभार के एक गावं की रहने वाली किशोरी विगत गुरूवार को अपने मामा के घर पिपराइच जाने के लिए निकली थी, स्टेशन पर किशोरी पहुची ही थी कि वही के एक वेन्डर ने उसे नशीला पदार्थ खिला दिया और स्टेशन परिसर के ही एक निर्माणाधीन भवन मे ंले जाकर अपने अन्य साथियों के साथ सामूहिक दुश्कर्म का शिकार बना डाला। पुलिस को दिये गये तहरीर में पीडित किशोरी के पिता ने बताया है कि जब किशोरी को सुबह तीन बजे होश आया तो भी वह अपनी खराब हालत के चलते वहीं पडी रही। उजाला ज्यादा होने पर जब वहां के कुछ लोगों की निगाह किशोरी पर पडी तो उन्होनें उसका नाम पता पूछा और घववालों को सूचना दी जिस पर वे वहां पहुचें और उसे लेकर घर आये।

वहीं पूलिस का कहना है कि मामले को तत्काल समुचित धाराओं में दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफतार कर बाकी के आरोपियों को गिरफतार करने का प्रयास किया जा रहा है।

लेकिन लाख टके का सवाल तो यह है कि छोटे मोटे अपराधों का खुलासा कर अपनी पीठ अपने आप थपथपाने वाली आरपीएफ और जीआरपी के नाक तले इतनी बडी घटना घटती रही और वे सभी सोते रहे किसी को दुष्कर्म जैसी बडी घटना की खबर तक नहीं हुयी।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: