उत्तर प्रदेश गोंडा स्वास्थ्य

108, 102 के साथ ए एल एसोसिएशन ने दिया धरना, 28 को कर सकते हैं चक्का जाम

गोंडा ! काम के घन्टे निर्धारित किये जाने बायोमैट्रिक हजिरी ऐप्प मे आयी तकनिकी कमी को दूर करने, अपने पदो पर स्थायी नियुक्ति किये जाने,व वेतन विसंगतियो को दूर किये जाने की मांग को लेकर गुरुवार की दोपहर 108,102,व ए एल एस,के कर्मचारियो के संगठन कार्यकर्ताओ ने CMO कार्यालय के बाहर बने पार्क मे धरना दिया।

जिनका कहना था कि यदि उनकी मांग न मानी गयी तो 28 फरवरी को वह चक्का जाम हड़ताल कर देंगे।108,102,व ए एल एसोसिएशन के द्वारा यदि यह हड़ताल की गयी तो जिले में हाहाकार मच जायेगा। इन मांगो पर एम्बुलेंस करमचारी संघ के अध्यक्ष अरुण कुमार मिश्रा का कहना है की हम लोग समान वेतन समान काम,सैलरी का समय से भुगतान,6माह का बकाया वेतन भुगतान ,6माह का पीएफ का अंशदान जो जमा नही है उसे जमा किये जाने ,ओवर टाईम का भुगतान किये जाने की मांगो को लेकर धरने पर शान्ति पूर्ण बैठे है।

श्री मिश्र ने बताया कि यह वही लोग है जो ड्यूटी पर नही है।काम को अभी रोका नही गया है,यदि हमारी माँगि नही मानी गयी तो 28 को हम चक्का जाम कर सकते है।इस बारे मे जिला अधिकारी को सूचित किया जा चुका है,मुख्यचिकित्सधिकारि को भी लिखित मे अवगत कराया जा चुका है।

धरने पर CMO डॉक्टर मधू गेरोला का कहना है है की मामला उनके संज्ञान मे आया है।आपातकालीन सेवाओ को बन्द नही किया जा सकता,लोगो को धरना प्रदर्शन करने का अधिकार है,लेकिन काम को बन्द नही किया जा सकता है।वे इस बारे मे GVK के प्रदेश कार्यालय पर अपनी ओर से एक पत्र भेज रही हैं।उसका जवाब आने पर ही कोई निर्णय लिया जा सकता है।

About the author

अशफ़ाक़ शाह

(संवाददाता)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: