पटना बिहार। यूं तो बिहार में रोज शिक्षा विभाग के नये नये कारनामें सामने आते रहते है अभी लोगों के जेहन से बिहार का टापर घोटाला मिटा भी नहीं था कि मरे हुए शिक्षकों से कांपी जंचवाने का नया मामला सामने आ गया।
ताजा मिल रही जानकारी के अनुसार बिहार के बेगूसराय जनपद में अभी पिछले दिनों संम्पन्न हुयी बिहार बोर्ड की इन्टरमीडिएट परीक्षाओं की कांपी जाचनेे का काम विभिन्न शिक्षकों को सौंपा गया जिसमें से एक शिक्षक ऐसा निकला जिसका निधन पिछले दो वर्ष पूर्व ही हो चुका था, मामला तब सामने आया जब स्थायी पद की माग को लेकर आंदोलन रत शिक्षकों ने काम कर रहे शिक्षकों को पीट दिया, पीटे गये शिक्षको ने आंदोलन को देखते हुए उत्तर पुस्तिकाओं की जांच करने से मना कर दिया जिस पर विभाग ने कार्यवाही करते हुए उन सभी शिक्षकों को निलम्ब्ति कर दिया।
निलम्बित शिक्षकों की सूची मंें बिहार शिक्षा विभाग के एक शिक्षक रणजीत कुमार यादव का भी नाम सामने आया जिसकी मृत्यू विगत दो वर्ष पूर्व ही हो चुकी है। पूर्व की भातिं इस मामले पर भी लीपापोती करने की नीयत से बिहार शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक अमित कुमार ने मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही का रटा रटाया जवाब देकर मामले का पटाक्षेप करने का चिरपरिचित प्रयास किया।