अंतर्राष्ट्रीय अपराध व्यवसाय

एप्पल, बीएमडब्ल्यू जैसी कम्पनियां करा रही बंधुवा मजदूरी, चीन के उइगर मुस्लिमों को किया जा रहा इस्तेमाल

Written by Vaarta Desk

चीन। लाखों उइगर मुस्लिमों को कैंपों से निकाल कर विश्व की जानी मानी कंपनियों में बधुवा मजदूर के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है, आस्ट्ेलिया के बुद्विजीवी वर्ग की ओर से किये गये इस दावे ने विश्व स्तर पर सनसनी फैला दी।

किये जा रहे दावे पर यकीन किया जाये तो बताया जा रहा है कि चीन के उइगर मुस्लिम जिन्हें लाखों की संख्या में चीन के प्रान्त शिनजियांग के कैम्पों में रखा गया है उनमें से 80 हजार से भी अधिक उइगर मुस्लिमों को कैंम्पों से निकाल कर विश्व की जानी मानी कम्पनियों में बुधवा मजदूरी के लिए विवश किया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि इन मुस्लिमों को तकनीकी, आटोमोबाइल, कपडा क्षेत्र के कारखानो में भेजा जा रहा है इन कारोबार की मुख्य कम्पनियां बीएमडब्ल्यू, एप्पल, सोनी, फाक्सवैगन, और सैमसंग आदि हैं। यह भी अरोप लगाया गया है कि ये कम्पनियां चीन में अपनी मजदूरों की आपूर्ति के लिए इन मुस्लिमों का जबरन प्रयोग करते हुए अन्र्तरास्ट्ीय श्रम नियम और कानूनों का उल्लंघन कर रही है।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: