गोंडा ! जिला अंधता निवारण समिति के द्वारा ब्लॉक पंडरी कृपाल के गिलोली प्राइमरी पाठशाला मे निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर के आयोजन के लिये 5मार्च गुरुवार का दिन निर्धारित किया गया है।
पंडरी कृपाल पी एच सी व जिला अंधता निवारण समिति के सहयोग से आयोजित किये जा रहे इस नेत्र शिविर मे मोतियाबिंद का आपरेशन,आंखो की जांच,दवाईयां,सब मरीजो को मुफ्त मे उपलब्ध कराया जायेगा।गिलोली पाठशाला मे मरीजों की जांच सुबह 10बजे से नेत्र सर्जन डॉक्टर पी के श्रीवास्तव के द्वाराकिया जायेगा।
इस बारे मे उन्होने बताया की मरीजों को इस आपरेशन के लिये आधार कार्ड,व अपना मोबाईल नम्बर लाना होगा।यहां जांच के बाद जिन मरीजो को आपरेशन की जरूरत होगी उन्हे आपरेशन स्थल तक सरकारी वाहन की सुविधा भी उपलब्ध करायी जायेगी।इसआपरेशन मे आई ओ एल तकनीक के द्वारा लेन्स का प्रत्यारोपण किया जायेगा।सभी मरीजो को मुफ्त मे चश्मा भी दिया जायेगा।पढ़री कृपाल ब्लाक के अधीक्षक डॉक्टर योगेश कुमार ने अपील करते हुए कहा की क्षेत्र के लोगो को इस अवसर का लाभ उठाना चाहिए।
जिला अंधता निवारण समिति के नोडल सी एम ओ डॉक्टर मधू गेरोला ने बताया की जनपद मे अंधता निवारण अभियान के तहत यह अभियान चलाया जा रहा है,जिसमे दर दराज के ग्रामीण क्षेत्रो मे रहने वाले ऐसे मरीजों को यह सारी सुविधा मुफ्त मे उपलब्ध करायी जा रही है।मोतियाबिंद का आपरेशन व आंखो की अन्य परेशानियों का इलाज एक्सपर्ट डॉक्टरों के द्वारा किया जाता है।
You must be logged in to post a comment.