आये दिन सड़क दुर्घटनाओं में हो रही मौतों के बावजूद सड़क सुरक्षा के प्रति उदासीन प्रशासन!
धानेपुर-गोंडा ! क्षेत्र की सर्वाधिक व्यस्त सड़क गोंडा उतरौला मार्ग पर आये दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओ में लोगों की मौत प्रशासन के लिए शायद कोई मायने नही रखती।
इस सड़क मार्ग के मध्य में स्थित कस्बा धानेपुर और बग्गी रोड बाजार के बीच विगत एक माह में अन्य सड़क मार्गो की तुलना में अत्यधिक गम्भीर सड़क हादसे दर्ज किये गए,विगत दिनों लाला तिवारी नाम के एक सख्श की मौत इसी क्षेत्र में स्थित एक पेट्रोल पम्प के पास हुयी थी!
तेज रफ़्तार तथा छुट्टा पशुओ की वजह से सड़क दुर्घटनाओं में हो रही बृद्धि के प्रति प्रशानिक उदासीनता स्पष्ट देखी जा सकती है उत्तर प्रदेश के मुख्यमन्त्री योगी आदित्य नाथ के सख्त आदेशों के बाद भी सड़क पर घूमने वाले पशुओं को अब तक आश्रय केंद्र पहुचाने की ब्यवस्था सुनिश्चित नही हो पाई है अवगत करा दें की धानेपुर के बिजली सब स्टेशन तिराहे से परसादिक पुरवा के पास स्थिति गन्ना तौल सेंटर तक करीब सौ की संख्या में छुट्टा मवेशियों का आतंक बना रहता है इस क्षेत्र से महज दो किलो मीटर की दुरी पर ग्राम रुद्रगढ़ नौसी में प्रदेश की प्रथम मॉडल गौ आश्रय केंद्र संचालित है किन्तु तमाम प्रयासों के बाद भी अब तक इस सड़क मार्ग को छुट्टा पशुओं से मुक्त नही कराया जा सका है।