उत्तर प्रदेश गोंडा स्वास्थ्य

संचारी रोगों से समुदाय को सुरक्षित रखने के लिए रैली व बैठक के साथ हर तरफ किये जा रहे व्यापक उपाय

गोंडा ! हर दिन मौसम में होने वाले उतार-चढ़ाव की वजह से समुदाय में दिमागी बुखार व अन्य संक्रामक बीमारियां फैल सकती हैं | आमजन को इन बीमारियों के भयानक प्रकोप से सुरक्षित रखने के लिए जिले में 1 से 31 मार्च तक संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान चलाया गया है |

इस दौरान स्वास्थ्य, शिक्षा, आईसीडीएस सहित अन्य विभागों के संयुक्त समन्वय से रैली, स्थानीय बैठक, जनजागरूकता वाहन तथा अन्य सामुदायिक गतिविधियों के माध्यम से आमजन को जागरुक करने का प्रयास कार्यकर्ताओं द्वारा किया जा रहा है | साथ ही 1-15 वर्ष तक के जेई के टीके से वंचित बच्चों का टीकाकरण तथा कुपोषित व अतिकुपोषित बच्चों का चिन्हीकरण कर समुचित पोषाहार की उपलब्धता एवं एनआरसी संदर्भन पर भी विशेष जोर दिया जायेगा |

संचारी रोगों की पहचान करने एवं रक्त पट्टिकाएं बनाने के लिए मनकापुर में आशा कार्यकर्ताओं को किया गया प्रशिक्षित –

इसी के तहत गुरुवार को सीएचसी मनकापुर के सभागार में आशा बहुओं को संचारी रोगों से निपटने के लिए प्रशिक्षण दिया गया | अधीक्षक डॉ मनोज कुमार ने बताया कि दिमागी बुखार के लिए जन जागरूकता का होना अति आवश्यक है | बैठक के दौरान आशा कार्यकर्ताओं को बताया गया कि स्वच्छता, शुद्ध पेयजल, मच्छरों की रोकथाम, खुली नालियों को ढंकने, हैडपंप के चारो ओर कंकरीट से बंद करना, जलभराव को रोकना, खुले में शौच पर रोकथाम से बीमारियों पर सीधा प्रहार किया जा सकता है | इस दौरान एलटी बीपी सिंह ने रक्त पट्टिका बनाकर बुखार का पता लगाने और प्रभावित व्यक्ति का समय से इलाज शुरू कराने की जानकारी आशा कार्यकर्ताओं को दी | एआरओ मुक्तनाथ यादव ने बताया कि प्रभात फेरी के माध्यम से लोगों को संचारी रोग नियंत्रण के बारे में जागरूक करें |

रैली व माता बैठक कर संचारी रोगों के प्रति किया गया जागरुक –

सीएचसी पंड़री कृपाल अंतर्गत वैनिया क्षेत्र के खपरीपुरवा में आशा, एएनएम और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने स्कूली बच्चों के साथ रैली निकालकर ग्रामीणों को जागरुक किया | इस दौरान बच्चों ने ‘बुखार में देरी-पड़ेगी भारी’ सहित विभिन्न स्लोगनों द्वारा संचारी रोगों एवं दिमागी बुखार से बचाव के प्रति लोगों को सचेत किया | वहीँ एएनएम एकता वर्मा द्वारा टीकाकरण सत्र का आयोजन कर जेई, एमआर व अन्य टीकों से वंचित बच्चों का टीकाकरण किया गया | संगिनी सरिता मिश्रा ने आशा कनक तिवारी और आंगनवाड़ी संगीता मिश्रा के सहयोग से माता बैठक का आयोजन कर महिलाओं को साफ़-सफाई, सही खानपान और सम्पूर्ण टीकाकरण के बारे में जानकारी दी |

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: