1 अप्रैल से शुरू होने वाली परीक्षाएं 16 मार्च से ही कराने का है मामला
छतरपुर(मध्यप्रदेश)। महाराजा छत्रसाल बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय छतरपुर की मनमानी रुकने का नाम नहीं ले रही है।एक बार फिर विश्वविद्यालय ने विद्यार्थियों के भविष्य से खिलवाड़ करते हुए मध्यप्रदेश उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी सत्र 2019-20 के एकादमिक कैलेंडर अनुसार 1 अप्रैल से शुरू होने वाली वार्षिक परीक्षाओं को 16 मार्च से ही शुरू करने का निर्णय लिया गया।
ज्ञात हो कि मध्यप्रदेश उच्चशिक्षा विभाग द्वारा सत्र 2019-20 के लिए जारी किए गए अकादमिक कैलेंडर के अनुसार वार्षिक परीक्षाएं 1 अप्रैल से 15 मई तक सम्पन्न कराने के सख्त निर्देश दिया गए है।वहीं 28 फरवरी को मध्यप्रदेश उच्च शिक्षा विभाग,भोपाल द्वारा जारी पत्र क्रमांक 172/सी सी 20/38 में परीक्षा संचालन बिन्दु के पहले बिन्दु में कैलेण्डर 2019-20 के परिपालन में परीक्षा सम्पन्न कराने का निर्देश भी दिया गया है।इस पत्र को प्रदेश के सभी संस्थानों को सूचित करने के लिए उच्च शिक्षा विभाग के पोर्टल पर 2 मार्च को अपलोड किया गया है।विश्वविद्यालय की इस अनुचित मनमानी और विद्यार्थियों के भविष्य के साथ हो रहे बार-बार खिलवाड़ को लेकर छात्रों में जहां आक्रोश व्याप्त हो रहा है वहीं शासन के निर्देशानुसार जारी निर्धारित समय 1 अप्रैल से वार्षिक परीक्षाएं प्रारंभ कराने की माँग की जा रही है।