गोंडा ! नगर के गांधी पार्क स्थित टाउन हॉल में आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस अध्यक्ष युवा हिंदू युवा वाहिनी महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष रेखा श्रीवास्तव द्वारा आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सदर विधायक पलटू राम की धर्मपत्नी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ज्ञानवती देवी ने किया। इस अवसर पर गोंडा जिले के 16 ब्लॉकों से महिला ब्लॉक अध्यक्ष उपस्थित रही। कार्यक्रम में जिले के तमाम समाजसेवी महिलाएं, सोनी सिंह,डॉक्टर उमा सिंह, अकाला मौर्या, ममता पाठक, सुषमा पाठक, साधना भाटिया, प्रीता सिंह, अर्चना, रेनू श्रीवास्तव, और विभिन्न ब्लॉकों से सैकड़ों महिलाएं ब्लॉक अध्यक्ष उपस्थित रही।
इस अवसर पर महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष रेखा श्रीवास्तव द्वारा ज्ञानवती देवी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।इसके पश्चात मदर टेरेसा पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा महिला दिवस पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बच्चों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिले के तमाम पत्रकार बंधुओं को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया उपस्थित समुदाय को सम्बोधित करते हुए रेखा श्रीवास्तव ने कहा नारी अब अबला नहीं है नारी सबला है नारी नारायणी है अगर नारियों पर अत्याचार हुआ तो हम उनके उत्थान के लिए, शोषण के लिए,में सुख-दुख के लिए हम सदैव आपके साथ खड़े हैं। जिले में किसी भी महिला के साथ उनका दैहिक, मानसिक, शारीरिक, शोषण हुआ तो उन्हें झांसी की रानी लक्ष्मीबाई बनकर ईट का जवाब पत्थर से देना होगा ।नारी आप कमजोर नहीं है नारी अब सांसद, विधायक, शिक्षिका, वकील,बनकर प्रत्येक क्षेत्रों में अपना परचम लहरा रही हैं। वरिष्ठ पत्रकारों ने महिला दिवस पर उनके उत्थान के लिए सहयोग करने के लिए कहा तथा आश्वस्त किया कि जिले के मीडिया बंधु नारी उत्थान के लिए सदैव नारी शोषण के विरुद्ध आवाज उठाते रहेंगे। कार्यक्रम का संचालन रविंद्र पांडे कवि ने किया।
इस अवसर पर सैकड़ों महिलाएं ,समाज सेविका, पत्रकार बंधु, काफी संख्या में उपस्थित रहे।