किया जाएगा सीधा प्रसारण
गोण्डा ! प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार 12 मार्च को लखनऊ में कौशल सतरंग कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी डाॅ0 नितिन बंसल ने बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत युवाओं को कौशल प्रशिक्षण एवं रोजगार के बेहतर एवं अतिरिक्त अवसर मिल सकेंगे।
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर उनके द्वारा लोक भवन लखनऊ में मुख्यमंत्री अप्रेंटिसशिप प्रमोशन स्कीम एवं मुख्यमंत्री युवा हब का भी शुभारंभ किया जाएगा। बताते चलें कि इन कार्यक्रमों की घोषणा मुख्यमंत्री जी द्वारा बजट सत्र में की गई थी। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के निदेशक कुणाल सिल्कू के निर्देश पर जिले के युवाओं को इस कार्यक्रम का लाभ दिलाने के लिए इसका सजीव प्रसारण जिला एवं ब्लॉक स्तर पर किया जाएगा। इसका प्रसारण दोपहर साढ़े 12 बजे से दूूरदर्शन उत्तर प्रदेश से किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम जिला पंचायत सभागार में मध्यान्ह 12 बजे से शुरू होगा जिसमें सांसद तथा विधायकगण व अन्य जनप्रतिनिधि व कौशल विकास मिशन का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवा भी शामिल होगें। लखनऊ में होने कार्यक्रम का सजीव प्रसारण एलईडी वैन के माध्यम से तथा प्रोजेक्टर के माध्यम से किया जाएगा।