उत्तर प्रदेश गोंडा लाइफस्टाइल

जिले के ओलावृष्टि प्रभावित किसानों को मिलेगा मुआवजा

ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को मुआवजा देने के लिए डीएम ने शासन को भेजा मंाग पत्र, जिले के 11416 किसानों को मिलेगा मुआवजा

गोण्डा ! असमय अतिवृष्टि और ओलावृष्टि के कारण जिले किसानों की बर्बाद हुई फसल का मुआवजा दिलाने के लिए जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने 02 करोड़ 51लाख, 58 हजार रूपए का मुआवजा दिए जाने के लिए शासन को मांग पत्र भेजा है।

बताते चलें कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने ओलावृष्टि से हुई क्षति का आंकलन कराकर मुआवजा दिलाए जाने के निर्देश दिए थे, जिससके क्रम में जिलाधिकारी ने जनपद की चारों तहसीलों में क्षति का सर्वे कराकर शासन को मांग पत्र भेजा है। उन्होंने बताया कि 01 मार्च 2020 से 15 मार्च के बीच बारिश और ओलावृष्टि से जनपद में 28081.725 हेक्टेयर क्षेत्रफल प्रभावित हुआ जिसमें जिले के 67396 किसान प्रभावित हुए। शासन के मानक अनुसार 33 प्रतिशत से अधिक फसल का नुकसान लगभग 1864 हेक्टेयर क्षेत्र के 11416 किसानों को मुुआवजा दिए जाने के लिए बजट की मांग की गई है। जिलाधिकारी ने बताया कि शासन से बजट मिलते ही पीड़ित किसानों को मुआवजे की राशि दे दी जाएगी।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: