उत्तर प्रदेश गोंडा स्वास्थ्य

घर-घर जाकर ग्रामीणों को कोरोना वायरस से बचाव के प्रति जागरुक कर रहीं हैं आशा, एएनएम और आंगनवाड़ी

महत्वपूर्ण सावधानियां अपनायें, कोरोना वायरस का खतरा घटायें

गोंडा ! पिछले लगभग एक महीने से हर तरफ एक खतरनाक खौफ की स्थिति पैदा कर देने वाला संक्रमण कोविड-19 यानि कोरोना वायरस जनपद में महामारी का रूप ने ले पाए तथा इस भयानक संक्रमण की वजह से कोई जन हानि न हो, इसके लिए आशा, एएनएम और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अपने-अपने कार्य क्षेत्र के हर घर पर दस्तक देकर कोरोना वायरस से बचाव के लिए महत्वपूर्ण सावधानियों के प्रति लोगों को जागरुक कर रही हैं | साथ ही पोस्टर, पम्पलेट, स्टीकर, बैनर के अलावा माता बैठक, रैली, गोष्ठी व अन्य सामुदायिक गतिविधियों के माध्यम से कार्यकर्ताओं द्वारा लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के प्रति जागरुक किया जा रहा है | इस दस्तक अभियान में जिले की 1700 आशा, 322 एएनएम और 2830 आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को लगाया गया है |

माता बैठक में कार्यकर्ताओं ने बताये कोरोना वायरस से बचाव के लिए 4 महत्वपूर्ण सावधानियां –

सीएचसी खरगूपुर के बनघुसरा में स्वास्थ्य एवं आईसीडीएस विभाग के कार्यकर्ताओं द्वारा माता बैठक का आयोजन कर ग्रामीण महिलाओं और बच्चों को कोरोना वायरस से बचाव सम्बन्धी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गयीं | इस मौके पर एएनएम शिवा गुप्ता और रीतू ने बताया कि खांसने और छींकने पर मुँह और नाक को रुमाल से ढंकें | बार-बार साबुन और पानी से हाथ धोयें | जिन व्यक्तियों को खाँसी, साँस लेने में परेशानी या बुखार हो, उनके निकट सम्पर्क से बचें और दूरी बनायें | अपनी आँख, नाक और मुँह को बार-बार छूने से बचें |

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के बारे में जानकारी देते हुए एलएचबी मुन्नी पाण्डेय ने बताया कि अगर खाँसी या बुखार के लक्षण हों या सांस लेने में तकलीफ हो, तो बिना देर किये नजदीकी सरकारी अस्पताल में पहुंचकर चिकित्सक से अपने स्वास्थ्य की जाँच करायें |

बैठक का आयोजन आशा संगिनी सबीहा खान, आशा कांति व आंगनवाड़ी पुष्पा के सहयोग से किया गया | वहीँ बीपीएम पंकज उपाध्याय ने कार्यकर्ताओं के साथ रायपुर पुरेभारी गांव का भ्रमण किया और को बार-बार हाथ धोने, साफ़-सफाई रखने, सार्वजनिक स्थानों पर न थूकने तथा अनावश्यक यात्रा से परहेज कर कोरोना वायरस से बचाव के प्रति लोगों को जागरुक किया |

स्कूली बच्चों के साथ पोस्टर और पम्पलेट के माध्यम से कार्यकर्ताओं ने लोगों को किया जागरुक –

सीएचसी मनकापुर अधीक्षक डॉ मनोज कुमार की अगुवाई में सब सेंटर लमती पर एएनएम कंचन और बिट्टन देवी ने स्कूली बच्चों के साथ रैली निकालकर लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के प्रति जागरुक किया | इस दौरान बच्चों ने ‘बार-बार हाथ धोना-पास नहीं आ पायेगा कोरोना’, ‘सूअर मच्छर गंदा पानी-इंसेफेलाईटिस की रचे कहानी’ आदि नारों के माध्यम से लोगों को कोरोना व अन्य संक्रामक बीमारियों से बचाव के प्रति जागरुक किया |

एसीएमओ वेक्टर बॉर्न डिजीज डॉ देवराज चौधरी ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि आम आदमी को मास्क पहनने की आवश्यकता नहीं है | केवल संक्रमित व्यक्ति व चिकित्सा स्टाफ को ही मास्क पहनने की आवश्यकता है | आम आदमी केवल सावधानियों एवं बचाव के जरूरी तरीकों को अपना कर संक्रमित होने से बाख सकते हैं | कोरोना वायरस से सम्बंधित किसी भी जानकारी या संक्रमित व्यक्ति के पाए जाने पर स्वास्थ्य विभाग को तुरंत सूचित करने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में बनाये गए कंट्रोल रूम के टेलीफ़ोन नंबर 05262 – 227855 या टोल फ्री नंबर 18001805145 पर निःसंकोच संपर्क किया जा सकता है |

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: