उत्तर प्रदेश गोंडा स्वास्थ्य

कोरोना खतरे के मद्देनजर पोषण पखवा किया गया स्थगित

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता घर-घर पहुंचा रहीं पोषण का ज्ञान, महिलाओं व बच्चों का रखें ध्यान

 घर-घर जाकर पुष्टाहार का पैकेट बाँटने के साथ कोरोना के बारे में जागरुक कर रही हैं जिले की 2830 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता 

गोंडा ! देश में फैले कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए केंद्र व राज्य सरकार ने भींड़भांड़ वाले सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है । इसी के क्रम में 8 से 22 मार्च 2020 तक चलने हेतु प्रस्तावित पोषण पखवाड़े को शासन द्वारा स्थगित कर दिया गया है । लेकिन इस दौरान गर्भवती महिलाओं, किशोरियों व बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में गिरावट न होने पाये, इसके लिए सूबे के महिला, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग (आईसीडीएस) ने नया विकल्प अपनाया है, जिसके तहत आगनवाड़ी कार्यकर्त्रियों द्वारा घर-घर जाकर पुष्टाहार के पैकेट का वितरण किया जा रहा है । इसके अलावा उनके द्वारा लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए महत्वपूर्ण सावधानियों को अपनाने के प्रति जागरुक भी किया जा रहा है ।

जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार का कहना है कि जनपद में गत दिनांक 8 मार्च 2020 को मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में जिलाधिकरी डॉ नितिन बंसल द्वारा पोषण पखवाड़े का भव्य शुभारंभ किया गया था । पोषण को लेकर पुरुषों की सहभागिता को सुनिश्चित करने के लिए पखवाड़े की थीम ‘पुरुष सहभागिता’ निर्धारित की गई थी । पखवाड़े में विभिन्न सामुदायिक गतिविधियों के माध्यम से कुपोषण व एनीमिया पर लोगों को जागरुक किया जाना था ।

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के प्रकोप की वजह से केंद्र सरकार द्वारा पोषण पखवाड़े को स्थगित कर दिया गया है । एहतियात के तौर पर 22 मार्च तक जिले के समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद कर दिया गया है । लेकिन इस दौरान गर्भवती एवं धात्री महिलाओं, किशोरियों और बच्चों की सेहत पर प्रभाव न पड़े, इसके लिए जिले की 2830 कार्यकर्त्रियां गांवों में घर-घर जाकर पुष्टाहार पैकेट का वितरण कर रही हैं । साथ ही लोगों को संतुलित और  ऊपरी आहार की भी जानकारी दे रही हैं ।

इसकी क्रम में सीडीपीओ झंझरी एवं शहर परियोजना डीके गौतम ने बताया कि कोरोना वायरस पर शासन व उच्चाधिकारियों से मिले निर्देशों का पालन किया जा रहा है । घर-घर पुष्टाहार वितरण के साथ लोगों को कोरोना वायरस के बारे में जागरुक किया जा रहा है । इससे बचने के तरीकों एवं सावधानियों पर चर्चा की जा रही है । बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक को हाथ धोने की नियमित आदत के फायदे बताये जा रहे हैं ।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: