गिरफ्तार अभियुक्त
01. गुड्डू गुप्ता पुत्र लक्ष्मण गुप्ता निवासी चांदपुर थाना तरबगंज जनपद गोंडा।
02. राजन पुत्र आसिम निवासी छेदी पुरवा थाना कोतवाली नगर जनपद गोंडा।
03. आरिफ पुत्र मन्ना निवासी महाराजगंज पुलिस चौकी के पास थाना कोतवाली नगर जनपद गोंडा ।
04. सुनील पांडे पुत्र रामाधार पांडे निवासी लंबरदार पुरवा सुभागपुर थाना कोतवाली नगर जनपद गोंडा ।
05. राहत अली पुत्र रहमत अली निवासी बाबा जलाली शाह थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा।
06. गोलू पुत्र इंदरीश
07. लियाकत अली पुत्र रहमत अली
08. हाशिम पुत्र हनीफ
09. लइफ पुत्र रईश
10. मुबारक पुत्र अलीकुल रहमान निवासीगण तिवारी पुरवा थाना कोतवाली नगर जनपद गोंडा।
पंजीकृत अभियोग
01. मु०अ०सं० 229/20, धारा 188 आईपीसी थाना कोतवाली नगर जनपद गोंडा।
02. मु०अ०सं० 230/20, धारा 188 आईपीसी थाना कोतवाली नगर जनपद गोंडा।
03. मु०अ०सं० 231/20, धारा 188 आईपीसी थाना कोतवाली नगर जनपद गोंडा।
संक्षिप्त विवरण
प्रधानमंत्री भारत सरकार द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत पूरे देश को आगामी 21 दिनों तक लॉक डाउन किया गया है जिसके संबंध में पुलिस अधीक्षक गोंडा राजकरन नय्यर द्वारा जनपद में लॉक डाउन को पूरी तरह प्रभावी बनाने के संबंध में समस्त प्रभारी निरीक्षक /थानाध्यक्षों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।
आज दिनांक 25-3-2020 को थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के अंतर्गत उपरोक्त आरोपीगण बिना किसी उद्देश्य के अपने घरों से निकालकर इधर उधर घूम रहे थे पुलिस के मना करने के बावजूद भी उपरोक्त आरोपीगणों द्वारा लॉक डाउन का उल्लंघन किया गया। उपरोक्त आरोपीगणों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध लॉक डाउन का उल्लंघन करने के आरोप में धारा 188 आईपीसी के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की गई।