मध्य प्रदेश शिक्षा

परीक्षा सम्बधी फर्जी सूचना पर छात्र विश्वास न करें-: डाॅ डी पी शुक्ला

फर्जी सूचनाएं बनाने, भेजने और फॉरवर्ड करने पर होगी साइबर एक्ट के तहत कार्यवाही

छतरपुर (मध्यप्रदेश) । व्हाट्स एप्प तथा फेस बुक पर कई ऐसी असत्य सूचनाएं वायरल हो रहीं हैं। जिनमें उल्लेख किया गया है कि अब छात्रों की परीक्षा नहीं होगी एवम सभी छात्रों को फर्स्ट डिवीज़न में उत्तीर्ण कर दिया जाएगा। शासकीय महाराजा स्नातकोत्तर महाविद्यालय,छतरपुर के प्राचार्य डॉ डी पी शुक्ला के अनुसार यह सूचना असत्य व कूटरचित है।ऐसी सूचना महाविद्यालय द्वारा प्राचार्य के हस्ताक्षर से जारी नहीं की गई है।छात्र इस सूचना पर कतई विश्वास न करें। महाविद्यालय की स्वशासी की परीक्षाएं मध्य प्रदेश शासन के निर्देश के अनुसार सम्पन्न की जाएंगी। शासन के निर्देश पर परीक्षाओं को स्थगित किया गया है और अब शासन जो निर्णय लेगा उसके अनुसार कार्यवाही की जाएगी।छात्र अपने घर पर परीक्षा की तैयारी करते रहें।अभी हम सब देशवासी एक कठिन दौर से गुज़र रहें है।इस प्रतिकूल समय में हमारे छात्रों को संयम और विवेक से काम लेना है।हम सब मिलकर इस विपत्ति को पराजित करेंगे।

प्राचार्य डॉ शुक्ला ने कहा है कि परीक्षा सम्बन्धी सूचनाएं पर्याप्त समय रहते छात्रों को समाचार- पत्र आदि के माध्यम से दी जाएंगी।अतः छात्रों को किसी प्रकार का तनाव नहीं लेना है और न ही घबराना है।साथ ही परीक्षा के समय विद्यार्थियों को भ्रमित या गुमराह करने वाली ऐसी कूटरचित फर्जी सूचनाएं बनाने, भेजने या फारवर्ड करने वाले शरारती तत्वों पर पुलिस में सायबर एक्ट के तहत एफ आई आर दर्ज कर सख्त कानूनी कार्यवाही कराई जाएगी।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: