अपराध उत्तर प्रदेश गोंडा लाइफस्टाइल

फर्जी रेट लिस्ट जारी करने वालो पर प्रशासन हुआ सख्त, की जाएगी कड़ी कार्यवाही

आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए जारी किए गए पासों का दुरूपयोग करने वालों के खिलाफ दर्ज होगी एफआईआर-डीएम

गोण्डा ! जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति हेतु जारी किए पास धारकों को चेतावनी दी है कि वे प्रशासन द्वारा जारी किए गए पास का उपयोग सिर्फ अपने गन्तव्य तक पहुंचने के लिए ही करें। उन्होंने स्पष्ट किया है कि पास का दुरूपयोग करते हुए पकड़े जाने पर जिला प्रशासन द्वारा पास जब्त करने के साथ ही सुसंगत धारारओं में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।

आवश्यक वस्तुओं की फर्जी रेट लिस्ट जारी कर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ होगी कार्यवाही, डीएम ने दी चेतावनी

जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने राशन व सब्जियों की झूठी रेट लिस्ट जारी करने वालों को चेतावनी देते हुए स्पष्ट किया है कि सब्जियों का मूल्य रोजाना के मण्डी के भाव के अनुसार तय किया जाता है। इसलिए मूल्यों की फर्जी सूची जारी करने वाले लोग ऐसे मैसेज भेजकर लोगों को गुमराह न करें अन्यथा की दशा में धारा-188 के तहत जिम्मेदार व्यक्ति के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि राशन अथवा सब्जियों के थोक व फुटकर मूल्य प्रशासनिक स्तर से जारी करने पर जनसामान्य की सुविधा के लिए प्रिन्ट, इलेक्ट्रानिक मीडिया एवं सोशल मीडिया के माध्यम से आधिकारिक जानकारी सूचना विभाग के माध्यम से दी जाएगी।

साइबर अपराधियों से बचें लोग, फोन पर न दें बैंक खाते से सम्बन्धित कोई जानकारी

एसपी आर0के0 नैयर नेे जनपदवासियों से की अपील, सतर्कता बरतें जनपदवासी

सरकार द्वारा कोरोना राहत पैकेज के तहत खातों में दी जाने वाली एक हजार/पांच सौ रूपए की सहायता राशि को लेकर साइबर अपराधी सक्रिय हो गए हैं। साइबर अपराधियों द्वारा लोगों को फोन कर उनके खातों में पैसा ट्रान्सफर करने के नाम पर उनसे उनकी बैंक डिटेल्स, ओटीपी आदि की जानकारी लेकर उनके खातों से पैसे उड़ाने का प्रयास किया जा सकता है। इसलिए पुलिस अधीक्षक गोण्डा आर0के0 नैयर ने जनपदवासियों से अपील की है कि वे फोन पर किसी भी व्यक्ति को अपनी बैंक या खाते से सम्बन्धित कोई जानकारी कतई न दें। उन्होंने कहा है कि साइबर अपराधियों द्वारा लोगों के खाते से पैसे उड़ाने की घटना को अन्जाम दिया जा सकता है। इसलिए सजग रहें और सुरक्षित रहें।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: