उत्तर प्रदेश गोंडा लाइफस्टाइल

सिंधी समाज ने किया राशन वितरण, लॉक डाउन में फंसे थे मजदूर

खरगूपुर (गोण्डा) ! सिंधी समाज ने विरमा पुर(खरगूपुर) में 52 मजदूरों को राशन वितरण किया। सिंधी समाज के मीडिया प्रभारी किशन राजपाल ने बताया कि सिंधी समाज को सूचना मिली कि औरंगाबाद से कई मजदूर गोंडा के विरमा पुर (खरगूपुर) में काम के लिए आए हुए थे जो अब लॉक डाउन के दौरान यहां फंसे हुए हैं। जिनके पास खाने के लिए राशन तक नहीं है।

सिंधी समाज ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत उनके राशन की व्यवस्था की और पूर्व माध्यमिक विद्यालय विरमा पुर (खरगूपुर) में जाकर वहां उपस्थित सभी 52 मजदूरों को राशन वितरण किया।

राशन वितरण करने में सिंधी समाज के मुखिया राजकुमार ठक्कुर ,अजय रायतानी, दीपक वरयानी आदि उपस्थित रहे।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: