अपराध उत्तर प्रदेश गोंडा

आखिर क्यों परिजनों ने कुँवारे युवक युवती का किया दाह संस्कार, क्षेत्र में चर्चा का बाजार गर्म

Written by Vaarta Desk

परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए परम्परा विरुद्ध जलाई लाश

परसपुर (गोण्डा)। परसपुर आटां में रहने वाले एक ही कालेज में साथ साथ इंटर मीडिएट की पढ़ाई कर रहे दो किशोर छात्र छात्राओं की एक ही निजी नर्सिंग होम में उपचार के दौरान दोनो की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। शुक्रवार को दोनों छात्र-छात्रा के परिजनों ने पुलिस को बिना सूचना दिए लाश का अंतिम संस्कार भी परम्परा के विरुद्ध जलाकर कर दिया। छात्रा की पिता ने मौत को विषैला कीड़ा काटने से होना बताया है। वहीं छात्र की मौत को पिता ने उसके पेट में गैस व दर्द होने से बताया है।

स्थानीय थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम आंटा का एक छात्र उम्र लगभग सत्रह वर्ष और थाने के समीप चण्डाल पुरवा के रहने वाले एक कश्यप कहांर परिवार की किशोरी पुत्री दोनो नगर के एक ही कालेज में इण्टर में पढ़ते थे। बताते है कि दो अप्रैल की रात्रि में ही दोनों छात्र छात्रा ने अपने अपने घरों में कोई विषाक्त पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर दोनों के परिजनों ने नजदीकी सीएचसी ना ले जाकर एक ही निजी क्लीनिक ले गए। वहां डाक्टर नें अन्यत्र उपचार कराए जाने की सलाह दी। प्राइवेट वाहन से ले जाते समय रास्ते में दोनों ने दम तोड़ दिया। परिजनों ने पुलिस को सूचित किए बिना शुक्रवार को दोनों शवों का जला दिया। घटना को लेकर नगर में तरह तरह की चर्चा है।

सनातन धर्म के अनुसार कुंवारे युवक युवतियों का अन्तिम संस्कार मिट्टी में दफन कर किया जाता है। छात्र छात्रा का एक साथ हालत बिगड़ना, दोनो के परिजनों का सरकारी अस्पताल में न ले जाकर एक ही नर्सिंग होम में ले जाना और पुलिस को सूचना दिए बिना परम्परा विरुद्ध शव का जलाकर अंतिम संस्कार करने को लेकर लोग तरह तरह की आशंका व्यक्त कर रहे हैं।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: