उत्तर प्रदेश गोंडा स्वास्थ्य

सीएमओ को नहीं पता जिले में कितनी हैं कोरोना जांच किट, क्या ऐसे ही होगा महामारी से मुकाबला ?

गोंडा ! जिले मे कोरोना वायरस के चलते लाक डाउन को अब तक 15 दिन बीत चुके हैं। अभी तक जिले मे इस वायरस से संक्रमित एक भी व्यक्ति नही पाया गया है। जिला प्रशाशन के कुशल प्रबंधन के चलते फिलहाल स्थितियाँ अभी तक नियन्त्रण मे है।
इस महामारी से लड़ने के लिये स्वास्थ विभाग के द्वारा क्या तैय्यारी की गयी है पर बातचीत करते हुए जब समचार वार्ता संवाददाता ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मधू गैरोला से पूँछा तो उन्होने बताया की जिला अस्पताल मे 16 बेड का आइसोलेशन वार्ड संक्रमित मरीजों के लिये बनाया गया है। चिकित्सालय के नई बिल्डिंग मे 34 बेड का क्वर्ंटाईन सेंटर भी करीब एक पखवाड़े से तैयार है। स्वास्थ विभाग खतरे को देखते हुए ऐसे सेंटरो की संख्या को लगातार  बढ़ा रहा है। 60 बेड का एक नया रिजर्व सेंटर फुर्कनीया के बगल डुड़ा कार्यालय को बनाया गया है। इसी तरह 16 सी एच सी व 5 पी एच सी पर 10 बेड का क्वर्ंटाईन सेंटर बन कर तैय्यार है।  इस कड़ी मे बीते 8 अप्रेल को मंडल कमिशनर ने सी एच सी पंडरी कृपाल का बुधवार को निरिक्षण भी किया था।
महत्वपूर्ण बात यह है कि जब उनसे जिले मे उपलब्ध जांच किट के विषय पर पूँछा गया तो उन्होने यह कर बात को टाल दिया की हमारे पास प्रयाप्त मात्रा मे हैं इनकी संख्या नही बता सकती। जिले मे वेंटिलेटर की संख्या के बारे मे बताते हुए उन्होने कहा की जिला अस्पताल मे मात्र 6 हैं जिनमे 1 बड़ों के लिये जबकि 5 बच्चों के लिये उपलब्ध हैं। जरूरत पड़ने पर बच्चों वाले भी बड़े मास्क लगा कर प्रयोग किये जा सकते हैं।जबकि उन्होने बताया की प्राईवेट चिकित्सालय मे ओ एन पांडेय हॉस्पिटल मे 6 आर एन पांडेय हॉस्पिटल मे 3 वेंटिलेटर उपलब्ध हैं। वैसे जिले की आबादी को देखते हुए यह मात्रा बहुत कम है। अभी तक मात्र 12 लोगो की जांच के सैंपल लखनऊ भेजे जा चुके हैं जिनकी रिपोर्ट निगेटिव पाई गई हैं ।
जिले मे कोरोना संक्रमित के एक भी केस न मिलने से जहाँ उच्च अधिकारियों मे एक विजय का भाव देखा जा रहा है वहीं जिले के लोग भी अभी तक खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं लेकिन लाख टके का सवाल यह है की जिस जिले के स्वास्थ्य विभाग की मुखिया को कोरोना जांच किट की उपलब्ध संख्या की ही जानकारी न हो वहां कितनी संवेदनशीलता से इस महामारी का मुकाबला किया जायेगा ?

About the author

अशफ़ाक़ शाह

(संवाददाता)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: