सीओ कर्नल एच सी पाण्डेय ने अभ्यास एनसीसी योगदान के कैडिटों को संदेश जारी कर बताया मिशाल
छतरपुर (मध्यप्रदेश) । 25 एम पी एनसीसी बटालियन छतरपुर के कमान अधिकारी कर्नल एच सी पाण्डेय द्वारा बटालियन के अंतर्गत आने वाले सभी एनसीसी कैडिटों और ए एन ओ से भारत सरकार द्वारा कोविड-19 से निपटने के लिए बनाए गए आरोग्य सेतु एप को अनिवार्यतः डाउनलोड कर उपयोग करने की अपील की गई है।शनिवार को जारी सूचना में उन्होंने एनसीसी कैडिटों से आरोग्य सेतु एप को डाउनलोड करने की अपील करते हुए कहा कि इस एप के माध्यम से लगातार कोरोना से संबंधित अपडेट प्राप्त करने के साथ ही कोरोना संक्रमित व्यक्ति से संपर्क में आने पर मोबाइल में एलर्ट प्राप्त कर इस वैश्विक महामारी से बचा जा सकता है।
वहीं सीओ कर्नल एच सी पाण्डेय ने अभ्यास एनसीसी योगदान के अंतर्गत कोरोना रूपी जंग को जीतने के लिए कोरोना वॉरियर्स के लिए नाम देने वाले एनसीसी कैडिटों के लिए जारी किए गए संदेश में उन्होंने इन कैडिटों को बटालियन के अन्य एनसीसी कैडिटों और देश के लिए मिशाल बताया।वहीं जारी संदेश में उन्होंने अभ्यास एनसीसी योगदान में नाम दर्ज कराने वाले कैडिटों से इस मुश्किल की घड़ी में एकजुट होकर और महाशक्ति बनकर सिविल प्रशासन की सहायता में भरपूर योगदान देने,अपने घर पर रहने और अपनी मर्जी से कहीं न जाने,संयम और धैर्य रखने,अव्हान पर पूर्ण निष्ठा और कर्तव्यपरायणता के साथ अपनी ड्यूटी निभाने और पूरे समाज को इस महामारी से बाहर निकालने में सिविल प्रशासन को पूरा सहयोग देने,ड्यूटी के दौरान पूरे संयम,सतर्कता और सावधानी से ड्यूटी करने,अपनी साफ-सफाई पर पूरा ध्यान,समय-समय पर साबुन से हाथों को धोने,किसी भी वस्तु को अनावश्यक न छूने,किसी वस्तु को छूने से पहले व बाद में हाथों को सैनिटाइज करने और ड्यूटी के बाद साबुन से नहाने और कपड़े धोने की अपील करते हुए इस महामारी से निपटने के दौरान अनुशासित कैडिट होने का नमूना देने और अपना कर्तव्य निभाने की उम्मीद जताई।