छतरपुर (madhyapradesh)। स्थानीय शासकीय महाराजा महाविद्यालय के भूगर्भशास्त्र विभाग द्वारा कोरोना महामारी की वजह से विद्यार्थी के अध्ययन में उत्पन्न हुई बाधा का हल निकालकर ऑनलाइन कक्षाएं और वाट्सएप ग्रुप के माध्यम से लेक्चर नोट्स व ई-बुक्स उपलब्ध कराए जाने की सराहनीय सार्थक पहल शुरू कर दी गई है।
इसी तारतम्य में गुरुवार सांयकाल 6 से 7:30 तक एम एस सी द्वितीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों की ऑनलाइन कक्षा भूगर्भशास्त्र विभागाध्यक्ष डाॅ ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह ने जूम ऐप के माध्यम से लेकर इस पहल का शुभारंभ किया। वहीं विभाग के प्रोफेसर डाॅ पी के जैन द्वारा विद्यार्थियों को वाट्सएप समूह के माध्यम से लेक्चर नोट्स और ई-बुक्स भी उपलब्ध करवाएं गए। इस पहल के शुरू होने को लेकर छात्रों में विशेष उत्साह और खुशी देखने को मिली है।
वहीं विद्यार्थियों द्वारा इस पहल को संकट की घड़ी में अतिमहत्वपूर्ण बताते हुए सराहा जा रहा है और विभाग सहित विभागाध्यक्ष डाॅ ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह और डाॅ पी के जैन का आभार प्रकट करते हुए,धन्यवाद ज्ञापित किया जा रहा है।
You must be logged in to post a comment.