गोण्डा ! जहां देश और प्रदेश के लगभग सभी जिले कोरोना संक्रमितों से जूझ रहे है वहीं अभीतक गोण्डा में एक भी मरीज न मिलना एक सुखद संदेश दे रहा था परंतु लॉक डाउन 2 के तीसरे दिन यह सुखद अहसास टूट कर दुखद संदेश में बदल गया, जिला प्रशासन ने जिले में एक कोरोना पोसिटिव की पुष्टि कर दी है जिले मे एक कोरोन पॉजिटिव मरीज मिलने से जनपद मे हडकंप मच गया है। मरीज की पुष्टि करते हुए सी एम ओ व डी एम ने नये दिशा निर्देश जारी कर दिया है ।
जानकारी के अनुशार थाना कौड़िय के एक गाँव का 25 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है,जिसे विशेष सावधानी के साथ ब्लॉक पंडरी कृपाल के सुभागपुर सी एच सी मे भर्ती किया गया है।
बताया जा रहा है कि वह अभी हाल ही मे दिल्ली से लौट कर वापस आया था। जब वह वापस आया था ,तो उसकी जांच कर उसका सैंपल लखनऊ भेजा गया था। युवक को उसके घर मे ही क़्वेरें टाईन भी किया गया था लेकिन जैसे ही उसकी रिपोर्ट पोजिटिव आई उसे विशेष सावधानी के साथ अस्पताल पहुंचा दिया गया है। स्वास्थ प्रशाशन उसके घर संबंधितो व उसके सम्पर्क मे आए लोगो का पता कर जांच करने के प्रयास मे जुट गयी है।
इस बात की पुष्टि करते हुए डी एम गोंडा व सी एम ओ मधू गैरोला ने आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिये है।
You must be logged in to post a comment.