जिले में मिला कोरोना का पहला मरीज, कोविड लेवल-1 हास्पिटल में किया गया शिफ्ट
गोण्डा ! शुक्रवार को जिले में कोरोना संक्रमित पहले मरीज की पुष्टि हुई। थाना कौड़िया बाजार क्षेत्र अन्तर्गत एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आई जिस पर जिला प्रशासन द्वारा मेडिकल टीम के माध्यम से सीएचसी पण्डरीकृपाल में स्थापित कोविड-19 लेवल-1 अस्पताल में शिफ्ट करा दिया गया।
जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने बताया कि विगत 15 अप्रैल को कौड़िया थाना क्षेत्र अन्तर्गत एक गांव के तीन लोग एक दम्पति तथा एक युवक दिल्ली से गोण्डा अपने गांव पहंुंचे थे। इसकी जानकारी मेडिकल टीम को होने पर, दिल्ली से आए हुए तीनों लोगों की सैम्पलिंग कराई गई। शुक्रवार को केजीएमसी से आई सैम्पलिंग टेस्ट रिपोर्ट में एक 22 वर्षीय युवक कोरोना पाजिटिव पाया गया तथा दम्पतियों की रिपोर्ट निगेटिव आई। रिपोर्ट पाजिटिव आने पर तत्काल सम्बन्धित कोरोना पाॅजिटिव मरीज को कोविड-19 लेवल-1 हास्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया तथा मरीज व दम्पत्ति के परिजनों को तत्काल प्रभाव से क्वारेन्टाइन कर दिया गया है। इसके साथ ही कोरोना पाजिटिव मरीज की कान्टैक्ट टैªसिंग एवं सर्विलान्स कराई जा रही है।
जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने बताया है कि गांव की सीमाओं को सील करते हुए गांव के एक किलोमीटर क्षेत्र को कन्टेनमेन्ट एरिया घोषित कर दिया गया है तथा गांव से किसी भी व्यक्ति को बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी जा रही है। उन्होने बताया कि लोगों को गांव के अन्दर ही सभी आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराई जाएगीं। मेडिकल टीम द्वारा पूरे गांव को सैनिटाइज करने का काम किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी के नेतृत्व में गांव में सर्विलान्स टीमों का गठन कर गांव के प्रत्येक घर का सर्विलान्स कराना शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि सर्विलान्स टीम द्वारा घर-घर जाकर प्रत्येक व्यक्ति की चेकिंग कराई जा रही है।
जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से लाॅक डाउन का सख्ती से पालन करने की किया अपील
भ्रामक सूचनाएं एवं खबरें प्रसारित करने वालों पर होगी कानूनी कार्यवाही-डीएम
जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से लाॅक डाउन का सख्ती से अनुपालन करने की अपील करते हुए कहा है कि जिले में कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीज की पहचान गोपनीय रक्खें अन्यथा मरीज की पहचान बताने वाले व्यक्ति के विरूद्ध महामारी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कराई जाएगी और जेल भेजा जाएगा. उन्होने यह भी चेतावनी दी है कि फेक न्यूज अथवा भ्रामक सूचनाएं प्रसारित करने वाले के विरूद्ध भी एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। उन्होंने यह भी अपील की है कि कोरोना को लेकर लोगों में किसी प्रकार की दहशत न फैलाएं। निर्धारित प्रोटोकाल के अनुसार, जिला प्रशासन तत्परता से पूरी कार्रवाई कर रहा है। सभी लोग केवल लॉक डाउन का सख्ती से पालन करें। अपने घरों में रहें, सुरक्षित रहें।