रायबरेली ! आज जब पूरा देश एक विषम परिस्थिति से गुजर रहा है कोरोना जैसी महामारी से पूरे देश की व्यवस्था चरमराई हुई है तब आजाद शक्ति सेवा संगठन के द्वारा जब से लाक डाउन हुआ है तब से एक मुहिम चलाई जा रही है भूखे को भोजन जरूरतमंद को राशन है इसके तहत संगठन रोज 300 लंच पैकेट बनाता है और 11 जरूरतमंद परिवारों को राशन पहुंचाने का काम करता है
आजाद शक्ति सेवा संगठन के संस्थापक एडवोकेट गोविंद चौहान ने बताया कि संगठन 3 मई तक जब तक लाख डाउन रहेगा तब तक अपनी इस मुहिम को चलाने का काम करेगा संगठन के द्वारा रोज 11 जरूरतमंद परिवारों को राशन की किट उपलब्ध कराई जाती है जिसमें 5 किलो आटा 3 किलो आलू 1 किलो प्याज आधा किलो नमक एक तेल की बोतल एक साबुन कितनी सामग्री होती है आने वाले समय में संगठन राशन की किट में चावल और दाल चीनी चायपत्ती सूखा दूध भी शामिल करने की योजना बना रहा है|
आजाद शक्ति सेवा संगठन के द्वारा एक अखबार में छपी खबर को संज्ञान में लेते हुए लालती व प्रमोद मौर्या के परिवार को राशन की किट उपलब्ध कराई गई मौके पर संगठन के संस्थापक एडवोकेट गोविंद चौहान संगठन के उपाध्यक्ष संतोष सोनकर महासचिव रितेश श्रीवास्तव एडवोकेट संगठन मंत्री अमरेंद्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे लालती के परिवार को भविष्य में भी संगठन के द्वारा मदद के लिए आश्वस्त किया गया संगठन के साथियों के द्वारा संगठन का संपर्क सूत्र दिया गया और कहा गया जब भी मदद की आवश्यकता हो संगठन को फोन करके सूचित करें संगठन के द्वारा इनके परिवार की यथासंभव सहायता की जाएगी जब तक लाख डाउन चलेगा इनके परिवार की जिम्मेदारी संगठन उठाएगा।
आजाद शक्ति सेवा संगठन के द्वारा यह जो मुहिम पिछले 22 दिनों से चलाई जा रही है इसमें संगठन के सभी सहयोगी जिनका रोज संगठन को सहयोग मिलता है उनमें से संतोष सोनकर, गुड्डू सिंह, कौशलेंद्र सिंह, संदीप तिवारी, रितेश श्रीवास्तव, सत्येंद्र सिंह, हरि कुमार, भोलू सोनकर, नीरज शर्मा, इनका सहयोग रहता है.
You must be logged in to post a comment.