अपराध उत्तर प्रदेश गोंडा स्वास्थ्य

सोशल डिस्टेंसिंग को नजर अंदाज कर दुकानदार कर रहे हैं व्यवसाय, प्रशासन बेपरवाह

Written by Reena Tripathi

बालपुर बाजार (गोण्डा) :- कोविड 19 कोरोना विषाणु से जहाँ विश्व भयभीत है , बचाव के लिए तमाम प्रयास किये जा रहे हैं , वहीं बालपुर बाजार में दुकानदार और ग्राहक कोरोना जैसे घातक विषाणु से बेपरवाह बनकर अलमस्त जिन्दगी जी रहे हैं।
शरीरिक दूरियाँ बनाकर सामानों का लेन देन करने के बजाए आम दिनों की तरह विक्री और खरीददारी कर रहे हैं।

मास्क – गमछा – रूमाल से नाक मुँह आदि बन्द रखकर मुनासिव नहीं समझ रहे हैं। सुबह से दोपहर तक लगभग दुकानें खुलती हैं जिससे भीड़ बनीं रहती है , दोपहर बाद चौकी के पुलिस कर्मियों के उपस्थित होते ही लोंगो के शटर धड़ाधड़ गिरने लगते हैं , और बाजार सुनसान हो जाती है।

सुबह से दोपहर तक , बगैर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किये आमजन घूम घूम कर सारे मकसद फेल कर दे रहे हैं।
फिर दोपहर बाद चाहे जितना दुकानें बन्द करवा दी जाँए , संक्रमण फैलने के लिए सुबह से दोपहर की लापरवाही काफी है।

About the author

Reena Tripathi

(Reporter)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: