गोण्डा। बताते चलें कि करोना जैसी वैश्विक महामारी इस समय सर्वप्रथम धरती के भगवान कहे जाने वाले चिकित्सक उसके बाद मित्र पुलिस व दिन रात खबरों को जन जन तक पहुंचाने वाले पत्रकारों को ही सामना करना पड़ रहा है।जिनके सम्मान के लिए जनपद गोंडा के विकास खण्ड मुझेहना में हिंदू युवा वाहिनी के मीडिया प्रभारी कमलापति गुप्ता की अगुवाइ में थाना धानेपुर के थाना अध्यक्ष संतोष तिवारी सहित मय स्टाप व मुझेहना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात चिकित्सक डाक्टर गजेंद्र गुप्ता सहित अन्य स्टाफ व मीडिया कर्मियों का धानेपुर कस्बा वासियों ने पुष्पों की वर्षा कि व उनके सम्मान में तालियां भी बजाई गयी
इसी क्रम में हिंदू युवा वाहिनी के मीडिया प्रभारी कमलापति गुप्ता ने एक स्लोगन – “राष्ट्र के सेवार्थिओ के सम्मान मे। हिंदू युवा वाहिनी नत् मस्तक खड़ा मैदान में।।” के साथ उन्होंने कहा कि जिस तरह से हमारे देश में इस समय लॉक डाउन चल रहा है और ऐसी स्थिति में हम लोग प्रधानमंत्री एंव मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार अपने-अपने घरों से बाहर न निकल कर घरों में सुरक्षित हैं लेकिन इसी लॉक डाउन में चिल चिलाती धूप के बीच धरती के भगवान कहे जाने वाले हमारे चिकित्सक हमारे स्वास्थ्य के लिए तत्पर रहते थे जो आज इस कोविड 19 कोरोना जैसी महामारी से युद्ध लड़ रहे है जिनके साथ – साथ हमारी मित्र पुलिस भी अपने जान की बिना किसी प्रवाह के हमारी सुरक्षा में लगी है तो वहीं इस कोरोना युद्ध मे हमारे पत्रकार साथियों का भी विशेष योगदान है जिनकी वजह से हम पल पल की खबरें घर बैठ कर जान, सुन ,पढ़ तथा देख पा रहे हैं ऐसे कर्म वीरों को सत सत बार प्रणाम,
इनकी हौसला अफजाई व सम्मान में हमारे हिंदू युवा वाहिनी की तरफ से इनके ऊपर फूलों की वर्षा की गई है साथ ही इस लॉक डाउन का पालन कराने के लिए भी हिंदू युवा वाहिनी कंधे से कंधा मिलाने के लिए 24 घंटे खड़ी है । हम लोग कोशिश कर रहे हैं कि समाज में कोई भी भूखा ना सोए , यथासंभव जो भी होगा ऐसे जरूरतमंदों की मदद की जाएगी ।
इस पुष्पवर्षा में वाहिनी के मीडिया प्रभारी कमला पति गुप्ता व धानेपुर कस्बे की जनता जर्नादन ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया वही समाजसेवी राकेश कौशल, मंगल मोदनवाल, कुल्दीप जयसवाल, मानु त्रिपाठी, शिवम गुप्ता, वाहिनी से रवि प्रजापति, रक्षाराम कश्यप, आशीष सोनी, विनीत लोहिया, धर्मेन्द्र सोनी आदि लोग भी मौजूद रहे।
You must be logged in to post a comment.