छतरपुर(मध्यप्रदेश) ।आपदा की इस विषम घड़ी में फ्रेंड्स लखन अग्रवाल वॉट्सऐप ग्रुप एवं भारतीय स्टेट बैंक छतरपुर के वर्तमान में कार्यरत तथा सेवानिवृत्त अधिकारियों एवं उनके इष्टमित्रों ने कलेक्टर के आव्हान पर आज सोमवार को नगर के 500 जरूरतमंद लोगों के लिए स्वादिष्ट लंच पैकेट बनवाकर नगरपालिका, छतरपुर के माध्यम से विधिवत वितरित करवाए।खास बात ये रही कि इस नेक कार्य हेतु स्टेट बैंक के स्थानीय साथियों व उनके अन्य विभागों के स्थानीय इष्ट मित्रों के साथ साथ यहां से मुंबई , इंदौर भोपाल एवं अन्य नगरों में स्थानांतरित साथियों ने भी अपना भर पूर योगदान दिया।
उल्लेखनीय है कि इस भोजन व्यवस्था की जिम्मेदारी भारतीय स्टेट बैंक छतरपुर से सेवानिवृत्त वरिष्ठ साथी लखन अग्रवाल एवं एसबीआई, मेन ब्रांच में पदस्थ प्रकाश तिवारी ने बखूबी संभाली।
आज सोमवार की सुबह 11 बजे नगरपालिका, छतरपुर द्वारा भेजे गए कर्मचारी को लंच के 500 सौ पैकेट सौंपे गए, जो नगर के विभिन्न क्षेत्रों में वाहन के द्वारा जरूरतमंदों को प्रदान किए गए। इस वॉट्सऐप ग्रुप के सदस्य डॉ सुमति प्रकाश जैन ने भी इस व्यवस्था में भर पूर सहयोग प्रदान किया ।
आगामी दिनों में भी ये ग्रुप ऐसे आपदा की घड़ी में जरूरतमंदों के लिए अपना योगदान देता रहेगा।
You must be logged in to post a comment.