कोरोना के बाद का भारत
न शेक हैण्ड होगा,
न होगा मेल मिलाप।
दूर से ही पूँछेगें कैसे है आप।।
सिनेमा न जाएंगे,
कोचिंग न जाएंगे,
घर से ही लेंगे हम ऑनलाइन क्लास,
दूर से ही पूँछेगें कैसे है आप।।
स्वदेशी तकनीक बनाएँगे,
विदेश नहीं जाएंगे,
कम हो जाएगा आयात-निर्यात
दूर से ही पूँछेगें कैसे है आप।।
खाना स्वयं बनाएँगे,
ऑनलाइन न मंगाएंगे,
रोटी खाएंगे,खाएंगे न चाट।
दूर से ही पूँछेगें कैसे है आप।।
पौष्टिक खाना खाएंगे,
प्रतिरक्षा तंत्र मजबूत बनाएंगे,
ताकि आगे करे न कोई वायरस हम पर राज।
दूर से ही पूँछेगें कैसे है आप।।
अमन शर्मा
पुत्र श्री आर पी शर्मा
बी एस सी तृतीय वर्ष
शासकीय महाराजा महाविद्यालय छतरपुर
चेतगिरी कॉलोनी,छतरपुर (मध्यप्रदेश)
You must be logged in to post a comment.