गोण्डा ! आज जनपद गोण्डा में फ़ीस माफी अभियान को लेकर युवाओं द्वारा जन अपील अनशन किया गया । जिसमे की युवाओं ने पढ़ाई नहीं तो फ़ीस नहीं का नारा देते हुए जनपद के सभी विद्यालयों के प्रबंधकों से अपने विद्यालय में अप्रैल मई व जून की फीस माफ करने की अपील की।
युवा समाजसेवी सिद्दार्थ शुक्ल ने बताया कि इस अनशन का मुख्य उद्देश्य जनपद के अभिभावकों से निवेदन किया गया कि वह सोशल मिडिया व पोस्टर के माध्यम से अपने बच्चों के स्कूल प्रबंधन से फीस माफी की अपील करें ।
टीम संघर्ष के संयोजक अभिषेक तिवारी न बताया कि इस मुहिम को पिछले कई दिनों से चलाया जा रहा है जिसको लेकर आज तक जनपद सहित आस पास के जनपदों से 30 से ज्यादा विद्यालयों ने तीन माह की फ़ीस माफ़ किया ।
युवा नेता विनय यादव ने बताया कि इस मुहिम में आज सैकड़ों युवा व अभिभावक अपने घरों से ही शामिल हुए व सभी ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने बच्चों के स्कूल प्रबंधन से इस महामारी के दौर में तीन माह की फीस माफ करने कि अपील की।
राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक रजनीकान्त तिवारी जी ने बताया कि इस मुहिम में जनपद सहित प्रदेश के सभी अभिभावकों को सहयोग करने कि आवश्यकता है साथ ही साथ हमारी प्रदेश सरकार से मांग है कि सभी विद्यालयों को फीस माफी के लिए आदेशित करें जिससे इस महामारी के दौर में अभिभावकों को राहत मिल सके ।
इस जन अपील अनशन में अन्य जनपदों , बलरामपुर से आकाश मिश्रा बस्ती से निलेश सिंह , बहराइच से अंकित मिश्रा एवं फैजाबाद से अमर सिंह यादव सहित कई जनपदों से युवाओं ने सरकार व स्कूल प्रबंधन से फीस माफी की अपील की साथ ही साथ गोंडा जनपद से सोशल मीडिया पर रौनक ,धर्मेंद्र पाण्डेय ,विमल सिंह ,गौरव यादव ,विशाल सिंह ,गुड्डू , रजनीश मिश्रा ,अंजलि , अमन ,आशुतोष दुबे ,अमन शुक्ला ,अभिनंदन ,अभिषेक शर्मा ,कुलदीप ,सत्यम ,पवन दुबे सहित जनपद के सैकड़ों युवाओं ने अपील का समर्थन किया।
You must be logged in to post a comment.