– जनसंख्या वृद्धि के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग परिवार नियोजन के प्रति जागरुक करने में जुटा ।
– घर-घर बांटे जा रहे परिवार नियोजन के संसाधन ।
गोंडा । जनपद में लॉकडाउन के दौरान आशा कार्यकर्ता कोरोना यौद्धा बन कार्य कर रहीं हैं । वह घर-घर जाकर लोगों को न केवल कोरोना संक्रमण से बचाव, रोकथाम एवं सावधानियों के बारे में जागरुक कर रही हैं बल्कि समुदाय स्तर पर मातृत्व, शिशु,बाल एवं किशोर स्वास्थ्य के साथ-साथ परिवार नियोजन आंकड़ों में कोई गिरावट न आने पाए, इसके लिए भी वह प्रयासरत हैं ।
आशायें घर-घर जाकर परिवार नियोजन सामग्रियों का वितरण कर लोगों को परिवार नियोजन के फायदे एवं महत्व के बारे में जागरुक कर रही हैं ।
कोविड-19 के चलते पूरा देश लॉकडाउन है । महत्वपूर्ण चीजों में छूट है । इसके अलावा किसी भी प्रकार की गतिविधि में रोक है । पीएम से लेकर चिकित्सक तक लोगों से घरों में रहकर ही कोरोना की लड़ाई में सहयोग देने की अपील लगातार कर रहे हैं । ऐसे में जनसंख्या न बढ़े इसके मद्देनजर आशायें महिला-पुरुषों को फैमिली प्लानिंग सम्बन्धी जानकारी देने के साथ घर-घर परिवार नियोजन के संसाधनों का वितरण कर रही हैं। साथ ही वह कोरोना वायरस से बचाव के तरीके भी लोगों को बता रहीं हैं ।
एसीएमओ आरसीएच डॉ मलिक आलमगीर का कहना है कि कोरोना को रोकने के लिए सभी विभाग सतर्क हैं । स्वास्थ्यकर्मी गांवों में जाकर लोगों को सामाजिक दूरी बनाये रखने समेत अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां देकर जागरुक कर रहे हैं । बाहर से आने वाले लोगों को क्वारेंटाईन किया जा रहा है । जनसंख्या ज्यादा न बढ़े इसको ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य महकमा पूरी संजीदगी के साथ परिवार नियोजन के प्रति लोगों को जागरुक करने में जुट गया है । आशा कार्यकर्ता तथा एएनएम घर-घर जाकर लोगों को कोरोना वायरस से लड़ने के साथ परिवार नियोजन के फायदे बता रही हैं । आशायें जहां बच्चों में अंतर रखने और अनचाहे गर्भ से बचने के लिए महिलाओं टैबलेट वितरित कर इसके उपयोग के प्रति प्रेरित कर रहीं हैं वहीं पुरुषों को कंडोम वितरित किये जा रहे हैं ।
परिवार नियोजन के लिहाज से यह समय अत्यधिक महत्वपूर्ण –
जिला फैमिली प्लानिंग एवं लॉजिस्टिक मैनेजर सलाहुद्दीन लारी का कहना है कि लॉकडाउन की वजह से बाहरी राज्यों से बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर घर वापस आ रहे हैं । परिवार नियोजन के लिहाज से यह समय अत्यधिक महत्वपूर्ण है । विभाग इस अवधि में प्रवासी लोगों को परिवार नियोजन से लाभ एवं महत्व पर जानकारी देने के साथ ही साधनों के इस्तेमाल की सही जानकारी दे रहा है । छाया टैबलेट, कंडोम व पम्पलेट घरों में बांटी जा रही है ।
You must be logged in to post a comment.