अपराध उत्तर प्रदेश गोंडा महाराष्ट्र

पालघर दोषियों को मिले कड़ी सजा : वसीम खां

गोंडा ! पाल घर की घटना दिल को झकझोर देने वाली है। जिसकी जितनी भी निन्दा की जाये कम है। सरकार को चाहिए की इसकी निस्पक्ष जांच करा कर दोषियो को कड़ी सजा दिलाये।
उक्त बाते एल बी एस के वरिस्ठ छात्र नेता वसीम खाँ ने एक प्रेस विज्ञप्ति मे कही हैं।

उन्होने कहा की यह घटना यह बताती है की देश मे एक ऐसे भीड तंत्र को पाल पोस कर बड़ा किया गया है जो भीड के सहारे किसी की भी हत्या कर सकती है।उनका कहना है की इस घटना मे लिप्त सभी दोषियों को फाँसी की सजा दी जाये जिससे अपराधी वर्ग मे भय व्याप्त हो। उन्होने केंद्र सरकार से मृतकों के परिवार वालों को 10 लाख रुपये की राशि प्रदान किये जाने की मांग करते हुए कहा है कि वह इस जघन्य हृदय विदारक घटना की कड़े शब्दों मे निन्दा करते हैं और प्रधानमंत्री जी से मांग करते हैं कि इस भीड तंत्र के द्वारा लगातार किये जा रहे हत्याओं पर अंकुश लगाने के लिये जल्द से जल्द एक कानून बनाये जिससे इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लग सके।

About the author

अशफ़ाक़ शाह

(संवाददाता)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: