जनपद वासियों ने दी शुभकामनाएं
महराजगंज। जनपद के निचलौल थाना क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत रौतार निवासी तबारक अली को इंटरनेशनल ह्यूमन राइट सिक्योरिटी ऑर्गनाइजेशन का जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर जनपद वासियों ने ढेर सारी शुभकामनाएं दी हैं बताते चलें कि तबारक अली एक सम्मानित डाक टाइम्स न्यूज़ चैनल के पत्रकार भी हैं।
बता दें कि जब हमारे संवाददाता ने जानकारी ली तो तबारक अली ने बताया कि हम एक मध्यमवर्गीय परिवार से बिलॉन्ग करते हैं ।जब संवाददाता ने पूछा कि इसका श्रेय किसे देना चाहेंगे उन्होंने बताया कि आज मुझे जिलाध्यक्ष बनाया गया है जिसका सारा श्रेय मेरे पिताजी को जाता है जिन्होंने कठिन परिस्थितियों में भी मेरा हौसला बुलंद रखा और आज इस मुकाम पर हूं सर्वप्रथम पत्रकारिता जगत में अपने पिता का नाम रोशन करते हुए आज मैं इंटरनेशनल हुमन राइट्स सिक्योरिटी ऑर्गेनाइजेशन का जिलाध्यक्ष बनाया गया हूं उसके पीछे भी मेरे पिताजी और जनपद वासियों का दुआ है ।दरअसल कामयाबी की जहां तक बात है एक समय होता है ।इंसान बुलंदियों को हासिल करता है ।
तबारक ने समय को बहुत बड़ा बताया। उन्होंने कहा कि जब समय आ जाएगा तो इंसान रंक से राजा बन सकता है ।और यदि बुरा वक्त आया तो राजा से रंक हो सकता है सब समय की बात होती है हां हर कामयाबी के पीछे किसी ना किसी का हाथ जरूर होता है यह सब प्राकृतिक देन है इस समय जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर तमाम आला अधिकारियों ,जनपद वासियों के द्वारा शुभकामनाएं मिल रही हैं जिन को हमारी तरफ से बहुत-बहुत धन्यवाद है आप लोग हौसला अफजाई कर रहे हैं।