टोल फ्री नम्बर पर काॅल कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं कृषकबन्धु-डीएम
गोण्डा ! जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने अचानक हुई बेमौसम बारिश व तेज हवाओं के कारण जनपद में हुई फसलों की हानि का सर्वे कराकर रिपोर्ट देने के निर्देश सभी उपजिलाधिकारियों व कृषि विभाग के अधिकारियों को दिए हैं। जिलाधिकारी ने इसके अलावा तेज हवा व बारिश के कारण सम्भावित अन्य हानियों का भी सर्वे कराकर रिपोर्ट देने के निर्देश जिम्मेदार अधिकारियों को दिए हैं।
जिलाधिकारी ने फसलों की क्षतिपूर्ति के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत पीड़ित किसानों को लाभान्वित किए जाने के लिए जिला कृषि अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि फसलों की क्षति का सर्वे कराकर नियमानुसार क्षतिपूर्ति दिलाएं। उन्होंने बताया है कि जिन कृषकों का प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत प्रीमियम बैंक द्वारा काटा गया है, वे सभी कृषक टोल फ्री नम्बर 18002005142, 1800120909090 पर फसल बीमा कम्पनी(यूनीवर्सल सोम्पो जनरल इन्श्योरेन्स कम्पनी) को 72 घ्घ्न्टे के अन्दर शिकायत दर्ज कराएं जिससे फसल बीमा से आछच्छादित फसलों का सर्वे कारकर फसलों में हुई नुकसान की क्षतिपूर्ति फसल बीमा कम्पनी से कराई जा सके ।
इस समबन्ध में किसानबन्धु अपनी शिकायत बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि वरूण कुमार के मोबाइल नम्बर 7379227987 पर भी कर सकते हैं तथा फसलों में हुई क्षति के सम्बन्ध में लिखित सूचना कृषि अधिकारी कार्यालय/उपनिदेशक कृषि कार्यालय या बीमा कम्पनी के कार्यालय में जमा कर सकते हैं, जिससे फसल बीमा कम्पनी कृषि विभाग एवं राजस्व विभाग के कर्मचारियों से संयुक्त रूप से सर्वे कराकर क्षतिपूर्ति दिलाई जा सके।