उत्तर प्रदेश गोंडा स्वास्थ्य

जिले को मिली राहत भरी खबर, पहला कोरोना पीड़ित हुआ स्वस्थ, तालियों से हुआ स्वागत

गोंडा ! जिले मे पहला कोरोना पाजिटिव मरीज अब पूर्ण रूप से स्वस्थ है,जिसे 3अप्रैल रविवार के रोज कोविड19-लेवल 1अस्पताल से स्वस्थ होने की खुशी मे जिला स्वास्थ विभाग के आला अधिकारियों की मौजूदगी मे तालियों से स्वागत कर घर भेजा गया।

एक तरफ जहाँ लोग कोरोना बीमारी के खौफ से घरों मे दुबके बैठे हुए हैं,वही जिले मे मिले पहले कोरोना पोजिटिव मरीज के स्वस्थ होने की खबर राहत भरी है।सम्पूर्ण जिले मे किसी मरीज के स्वस्थ होने की ये पहली खबर है,जो लोगों मे इस बीमारी से लड़ने के लिये जिला प्रशाशन एवम स्वास्थ विभाग के लोगों मे एक नई उर्जा का संचार का संचार कर रहा है।

जिले मे मिले पहले मरीज का सैंपल 15अप्रैल को लखनऊ भेजा गया था,जिसमे इसकी रिपोर्ट पोजिटिव पाई गई थी।17,अप्रैल को उसे सीएचसी पंडरी कृपाल क्व कोविड19-लेवल1,चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया था।14दिनो बाद जब उसके सैंपल को दुबारा भेजा गया तो इस बार उसकी रिपोर्ट नेगेटिव पाई गयी।इसी आधार पर जिला प्रशाशन ने उसे उसके घर भेजने का निर्णय लिया।जिसे उसके घर रवाना कर दिया गया है।

जिला स्वास्थ विभाग की मुखिया सीएमओ,डॉक्टर मधू गैरोला के अनुशार पीड़ित युवक कौड़िया थाना क्षेत्र का रहने वाला है।जो दिल्ली से वापस अपने घर आया था।वह दिल्ली के आजाद पुर सब्जी मण्डी मे काम करता था।जो की अब पूर्ण रूप से स्वस्थ है।जांच रिपोर्ट के आधार प्र ही हम लोग उसे उसके घर भेज रहे हैं।14दिनो तक अस्पताल मे भर्ती रहने के बाद घर रवाना होते समय युवक का जिला स्वास्थ,पोलिस प्रशाशन ने लाईन मे खड़े होकर उसका तालियों से स्वागत किया ।जिसमे,सीएमओ,मधू गैरोला,डिप्टी सीएमओ,डॉक्टर मालिक आलम्गीर,डॉक्टर देवराज,डॉक्टर,टीपी जायसवाल,एच ई ओ,प्रदीप कुमार पांडेय,डी एम ओ,डॉक्टर मुबीन अहमद,एस डी एम,सदर वीर बहादुर यादव,सी ओ,सदर लक्षमी गौतम उपस्थित थे।

घर जाते समय युवक ने एक भावनात्मक संदेश भी बाहर से आने वालों को दिया।उसने कहा की जो गलती उसने की वह लोग ना करें।उसने कहा की आप चाहे जहाँ से भी आयें।अपने जिले मे प्रवेश करते ही,स्वयं खुद की जांच अस्पताल जाकर करवायें।तभी अपने घर जाएँ।

फिलहाल जिले मे अबतक 541लोगों के सैंपल भेजे जा चुके हैं जिनमे दो पोजिटिव पाये गयें हैं।जिनका इलाज चल रहा है।

About the author

अशफ़ाक़ शाह

(संवाददाता)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: