गोंडा। नलकूप विभाग में नलकूप निर्माण में अनियमितता की खबर चलने के बाद विभागीय अधिकारी और ठेकेदार सकते में आ गए। आनन-फानन में उन्होंने पास बनवा कर आज सिंचाई विभाग के स्टोर से सोमवार की दोपहर में पाइप व अन्य सामान पिकअप और ट्रैक्टर ट्राली से विशंभरपुर में बनवाए गए नए नलकूप कि साइट पर भिजवाया। बताते चलें कि बीते 2 मई को समाचार वार्ता पर एक समाचार “लोहिया परियोजना में निर्मित नलकूप में लगा भ्रष्टाचार का घुन” शीर्षक से प्रकाशित समाचार में नाबार्ड द्वारा वित्त पोषित डॉक्टर राम मनोहर लोहिया परियोजना के अंतर्गत 2000 नए नलकूपों के निर्माण में की गई अनियमितता व बिना पाइप डाले पूरी धनराशि की भुगतान किए जाने के मामले को प्रमुखता से उठाते हुए उसके जांच के लिए ग्रामीणों के आगे आने का जिक्र किया था।
ग्रामीणों के आक्रोश और प्रकाशित समाचार को गंभीरता से लेते हुए आज विभागीय अधिकारियों ने ठेकेदार को बुलाकर पास उपलब्ध कराते हुए साइट पर लगने वाले आवश्यक सामानों को सिंचाई विभाग के स्टोर से निर्गत करते हुए उसे साइट पर ले जाने और शीघ्र अति शीघ्र लगवाने और कार्य पूरा कराने के निर्देश दिए।
You must be logged in to post a comment.