अपराध उत्तर प्रदेश गोंडा यात्रा

शर्मनाक: रेल अधिकारियों ने अपने ही कोरोना योद्धा को पीटा, आर पी एफ कर रही विवेचना

बिना सुरक्षा उपकरणों के कराया जा रहा था थर्मल स्क्रीनिंग

भोजन के लिये जाने से भड़के अधिकारी और कर्मचारियों ने योद्धा को पीटा

गोोण्डा ! पीड़ित द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र के मुताबिक गोण्डा डीजल लाबी में टेक्नीशियन पद पर कार्यरत कर्मचारी जिसे उसके अधिकारियों ने थर्मल स्क्रीनिंग के लिए ड्यूटी पर लगाया था इतना ही नहीं अधिकारियों ने इस बात का भी ख्याल नहीं रखा था कि ड्यूटी पर लगाऐ जा रहे इस कॅरोना योद्धा को पी.पी.इ. किट के साथ ही अन्य सुविधाएं उपलब्ध जैसे मास्क, हैंड गलब्स इत्यादि स्वयम की रक्षा के लिए उपलब्ध करा देते..जबकि रेलवे के मण्डल कार्यालय से भारी मात्रा में उक्त कॅरोना रक्षक सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है।

खैर अधिकारियों के दबाव से परेशान पीड़ित मनोज यादव ने थर्मल स्क्रीनिंग का कार्य करना शुरू किया ड्यूटी पर अकेले तैनात कॅरोना योद्धा मनोज यादव ने क्रू कंट्रोलर को सूचना दे दोपहर का भोजन करने बगल के अपने कार्यालय में चले गए जिससे नाराज आर. एस. मिश्रा (चालक मेल) पहले तो इस जांबाज करोना योद्धा को बुरा भला कहना शुरू कर दिया जिससे दोनों में वाद विवाद शुरू हो गया। अभी आपसी विवाद चल ही रहा था कि वहां मौजूद (सहायक लोको पायलट) योगेश कुमार शर्मा ने उक्त (चालक मेल) आर. एस. मिश्रा के उकसाने पर अन्य लोगों की मौजूदगी मे मारना शुरू कर दिया । शोरगुल सुनने पर मौके पर पहुंचे कर्मचारियों द्वारा विवाद को शान्त कराया गया ।

घायल मनोज यादव ने उक्त मामले की पूरी जानकारी अपने उच्च अधिकारियों को देते हुए एक लिखित प्रार्थना आर.पी.एफ. इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार को सौप दी ।जिसके बाद पीडित को मेडिकल परीक्षण के लिऐ भेज दिया गया खबर लिखे जाने तक पीड़ित की प्राथमिकी नहीं लिखी गई थी जबकि इस मामले में संबंधित पोस्ट कमांडर प्रवीण कुमार ने बताया कि दोनो पक्ष से प्राथमिकी मिली है अधिकारियों के निर्देश पर उक्त मामले की विवेचना की जा रही है निश्चित ही दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी

इस मामले से घायल कोरोना योद्धा ड्यूटी के दौरान अपने साथ हुए अभद्र व्यवहार से कुंठित है वहीं अन्य कर्मचारियों में भय और रोष व्याप्त है ।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: