गोण्डा ! प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी एक जनपद-एक उत्पाद(ओडीओपी) योजना के तहत जनपद गोण्डा के लिए पूर्व में चयनित खाद्य प्रसंस्करण (दलहन)के स्थान पर अब मक्का प्रसंस्करण कर दिया गया है।
उपायुक्त उद्योग बाबूराम यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन द्वारा जनपद गोण्डा के लिए वन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रोडक्ट स्कीम के तहत पहले से निर्धारित दलहन उत्पाद/प्रसंस्करण का बदलकर मक्का प्रसंस्करण किया गया है। उन्होनें बताया कि आयुक्त जिलाधिकारी गोण्डा के माध्यम से शासन को इस आशय का अनुुरोध किया गया था कि जनपद गोण्डा में दलहन उत्पाद अपेक्षित रूप से न हो पाने के कारण ओडीओपी योजना का प्रभावी क्रियान्वयन नहीं हो पा रहा था। शासन द्वारा मामले का संज्ञान लेते हुए गोण्डा जनपद के लिए ओडीओपी स्कीम के तहत मक्का प्रसंस्करण कर दिया गया है।
उन्होने बताया कि अब एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण योजना के तहत प्रसंस्करण कार्य के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी ताकि ओडीओपी योजना के तहत प्रसंस्करण का कार्य बड़े पैमाने पर कराया जा सके। उन्होने बताया कि इसी योजना के दो सौ रूपए प्रतिदिन की दर से मानदेय भी दिया जाएगा।