अपराध उत्तर प्रदेश गोंडा यात्रा

रनथ्रू पास हो रही श्रमिक स्पेशल से उतरे दो श्रमिक, आरपीएफ ने लिये हिरासत में, सौपा सिविल प्रसाशन को

गोण्डा ! शुक्रवार को गाडी सं 07009 श्रमिक/स्पेशल समय 08.40 बजे रेलवे स्टेशन गोण्डा के प्लेटफार्म सं 02 से धीमी गति से रन थ्रू पास हो रही थी, उस दौरान बल पोस्ट से पर्याप्त संख्या में बल स्टाफ तैनात कर एवं जीआरपी गोण्डा के पुलिस बल स्टाफ के सहयोग से उक्त गाडी को सुरक्षित पास कराया जा रहा था !

प्रभारी आरपीएफ प्रवीण कुमार ने बताया कि उक्त गाडी के पास होने के उपरांत देखा गया कि दो ब्यक्ति साथ में बैग लिये हुये गोण्डा पूर्वी यार्ड के तरफ से होकर प्लेटफार्म संख्या 01 पर चढ़ रहे थे, जिन्हे स्टाफ की मदद से तुरन्त रोककर सोशल डिस्टैन्सिंग बनाते हुये, मास्क आदि का प्रयोग करते हुए, उनका नाम पता पूछा गया तो क्रमशः (01) नौशाद पुत्र चाॅदबाबू निवासी उरदी गोण्डा थाना कटरा बाजार जिला गोण्डा तथा (02) अब्दुल रफ पुत्र अब्दुल हक पता उपरोक्त व मोबाईल नम्बर 7288903324 बताया !

पूछताछ में उन दोनों ने यह भी बताये कि वे दोनो निगमपल्ली (हैदराबाद) से अभी अभी रनथ्रू पास हुई श्रमिक गाडी से आ रहे थे, पीछे की तरफ कोच में बैठे थे, एवं गोण्डा स्टेशन पर गाडी ज्यो ही धीमी गति से प्रवेश होने लगी तो वे मौका पाकर स्टेशन से पहले यार्ड में ही उतर गये, क्योकि दोनो को गोण्डा ही उतरना था।

दोनो श्रमिको से स्टाफ द्वारा निर्धारित दूरी बनाते हुये गोण्डा पोस्ट पर लाया गया तथा इसकी सूचना तत्काल सिविल प्रशासन को दी गयी, सूचना पर सिविल प्रशासन के तहसीलदार शिवदयाल तिवारी बल पोस्ट पर उपस्थित हुये, जिन्हे दोनो श्रमिको को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया तथा इसकी सूचना मंसुनिकक्ष/रेसुब. लखनऊ में तैनात उप निरीक्षक सुमित कुमार श्रीवास्तव को भी दे दी गई है।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: