गोंडा ! मोड़ पर लगा मील का पत्थर साबित हुआ जानलेवा, पत्थर से टकराकर मोटर साइकिल सवार गिरे, दोनों युवकों की मौके पर ही हुई दर्दनाक मौत, मसकनवा से बभनान की ओर जाते समय छपिया मोड़ पर लगे पत्थर से हुई टक्कर, मौके पर पंहुची पुलिस ने मृतकों को पंहुचाया सीएचसी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टरों ने किया मृत घोषित,
मृतकों में एक बलरामपुर जनपद व एक जिले के छपिया का है रहने वाला, पुलिस मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम हेतु भेज कार्यवाही में जुटी, छपिया थानाक्षेत्र के छपिया मोड़ का मामला।