उत्तर प्रदेश गोंडा महाराष्ट्र

मुंबई के जोगेश्वरी से 1760 लोगो को सुरक्षित पहुंचाया घर, गोण्डा वासियों की अनूठी समाजसेवा

गोंडा /मुंबई ! मुम्बई के जोगेश्वरी क्षेत्र मे रहने वाले 1760 परिवारों के लोगो के लिये अलावल देवरिया के रहने वाले कुछ युवा समाज सेवी किसी फ़रिश्ते से कम नही हैं।

लॉक डाउन मे महीनो से फसे मजदूरों का जब राशन पानी खत्म हो गया तो वह अपने अपने घरों को जाने के लिये बेचैन हो उठे। ऐसे मे शिव सेना के नेता आजाद खाँ, जाहिद खाँ, नौशाद खाँ अपने सहयोगी कांग्रेसी नेता खलिद खाँ हकिकुल्लाह खाँ के साथ मिलकर गोंडा, बेहराईच, बस्ती, सिद्धार्त नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, के रहने वाले मजदूरों के लिये मदद को खड़े हो गये।

इन लोगों ने सबसे पहले जोगेश्वरी वेस्ट थाने जकर इन मजदूरों के लिये घर भेजने का इंतजाम करते हुए ट्रेन का फ़ार्म भराया । इसके बाद ये लोग लगातार इन परिवारों के लिये राशन पानी के साथ ही खाने का भी इंतजाम करते रहे। जब सारे मजदूरों के जाने का वक़्त करीब आ गया तो उन्हे स्टेशन पर भी सफर के लिये जरूरी सामग्री का भी इंतजाम कराया। इन हजारों लोगों मे सभी धर्मो के मजदूर शामिल थे,जिन्हे अपने घर जाना था।

इन मजदूरों के ऊपर आई इस मुश्किल घड़ी मे जब इन युवा समाज सेवियों की नजर पडी तो उन्होने रात दिन एक करके किसी तरह इन मजदूरों के लिये हर तरह की मदद उपलब्ध करते हुए उन्हे उनके घर सकुशल पहुंचाने का एक नेक काम किया है।जिसको लेकर क्षेत्र मे चर्चाएं भी चल रही हैं।भारत देश की यही तो विशेषता है की जब देश पर कोई संकट आता है तो इस देश के नागरिक मजबूती के साथ देश के साथ कड़े दिखाई पडते हैं।

About the author

अशफ़ाक़ शाह

(संवाददाता)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: