गोण्डा ! लॉकडाउन में दूसरे प्रदेशों में फंसे होने वाले मज़दूरों का पलायन लगातार जारी है …. सरकार द्वारा ट्रेन और बसों के चलाये जाने के बाद भी कुछ मज़दूर अपने घरों को आने लिए अपना तरीका अपना रहे हैं। कुछ ऐसा ही हैरान कर देने वाला नज़ारा यूपी के गोंडा में देखने को मिला जब करीब 10 लोगो के जत्थे के साथ एक दिव्यांग व्यक्ति भी बैसाखी के सहारे जाता दिखाई पड़ा। यह सभी मज़दूर मुम्बई से ट्रक द्वारा आये और फिर गोंडा से बलरामपुर जिले जाने के लिए पैदल ही निकल पड़े ….
वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि मज़दूरों के इस जत्थे में पैर से दिव्यांग एक मज़दूर है जो दो बैसाखियों के सहारे पैदल चल रहा है और गोंडा से बलरामपुर की 40 किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए निकल पड़ा है। गोंडा के जय नरायन चौराहे पर जहाँ रास्ते मे कुछ लोगो व एक होमगार्ड ने इन सब को ट्रक पर बैठाकर बलरामपुर के लिए भेज दिया …. दिव्यांग युवक ने बताया कि ये सभी 6 दिन पहले वह घर जाने के लिए मुंबई से ट्रक से चले थे और आज गोंडा पंहुचे हैं।