गोण्डा ! लॉकडाउन के इस दौर में हर कोई किसी न किसी माध्यम से मदद के लिए हाथ बढ़ा रहा है …. संकट की इस घड़ी में गोंडा के तरबगंज के रहने वाले दो नन्हे – नन्हे बच्चों ने भी अपना गुल्लक तोड़कर पूरा पैसा मुख्यमंत्री सहायता कोष में दान दिया है। एसडीएम ने जमकर इन बच्चों की सराहना की और बताया कि दोनों बच्चों ने अपने हाथों से बने 100 मास्क भी दिए है।
कोरोना वायरस के संक्रमण को खत्म करने के लिए हर कोई आतुर है, पीड़ितों की मदद के लिए कदम बढ़ा रहे हैं …. इतना ही नहीं हर स्तर पर मदद करके इस महामारी को परास्त करना हर कोई चाह रहा है। क्या बूढ़े, क्या जवान और क्या बच्चे …. सभी के मन मस्तिष्क में इन दिनों कोरोना महामारी छाई हुई है और सभी जल्दी से जल्दी इससे मुक्ति चाहता है।
राधारमन व मदन मोहन दो बच्चे आज तरबगंज एसडीएम कार्यकाल अपना गुल्लक लेकर पहुँचे …. इन दोनों बच्चों ने अपना गुल्लक तोड़कर एसडीएम तरबगंज को 21 सौ रुपए दान दिया जिससे कोविड 19 से निपटने व जरूरतमंदों की मदद हो सके। इस गुल्लक में सिक्को के साथ नोट भी थे …. छोटे बच्चों की इस नेकदिली ने सभी का दिल छू दिया है।
एसडीएम ने बच्चों की इस अनोखी पहल व जज्बे की बहुत प्रशंसा की है …. उन्होंने कहा इस नेक कार्य से प्रेरणा मिली इसके विषय में नन्हे-मुन्ने बच्चों से पूछा तो बच्चों ने कहा कि कोरोना महामारी को लेकर तमाम लोग दान दे रहे हैं। हम बच्चों ने वैश्विक महामारी को रोकने के लिए निश्चय किया कि अपने-अपने गुल्लक में की गई बचत कोरोना से लड़ाई के लिए दान करेंगे। यही नहीं इन बच्चों ने 100 मास्क भी एसडीएम को दिया।