तंजानिया। जी हां यह खबर पूरी तरह सत्य है परन्तु इस खबर को लेकर जहां तंजानिया के राष्ट्पति ने टेस्ट किट की गुणवत्ता पर सवालिया निशान लगाये हैं वही विपक्ष ने मामलो को दबाने की सरकार की कोशिश का आरोप लगाया है।
खबर तंजानिया की है जहां से पिछले लगभग एक सप्ताह पूर्व मिली खबर के मुताबिक कोरोना की जांच में वहां के पपीते और बकरियां तक पाजिटिव पाई गयी। मामले पर तंजानिया के राष्ट्पति जांन मागूफुली ने तुरंत बयान जारी करते हुए कहा कि ऐसा कैसे हो सकता है की बकरियां और पपीते भी कोरोना पाजिटिव निकले उन्होनें बताया कि हमारे यहां कोरोना टेस्ट के लिए विदेशों से किट आयात किये गये है, यह जाचं रिपोर्ट इस बात का साफ प्रमाण है कि मगवाये गये किट में खराबी है।
मामले पर जहां राष्ट्पति जांन मागूफूली ने सेना को किट की जांच का आदेश दिया है वहीं विपक्ष ने सरकार पर हमला करते हुए कहा है कि सरकार टेस्ट किट का हवाला देते हुए कोरोना संक्रिमित मामलो को छुपाने का प्रयास कर रही हैं।