पकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट के इस क्षेत्र मे चुनाव कराने का आदेश देने के बाद भारत ने उठाया कदम
नई दिल्ली। पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले भारतीय क्षेत्र गिलगिट बाल्टिस्तान में पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट द्वारा चुनाव कराने का आदेश देने के बाद हरकत में आयी भारतीय सरकार ने पाकिस्तान को अल्टीमेटम देते हुए कह दिया है कि वह इस क्षेत्र को खाली करे।
पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट ने अभी हाल में ही दिये अपने फैसले में पाकिस्तान सरकार को गिलगिट बाल्टिस्तान आर्डर 2018 में संसोधन करने की अनुमति दी है जिससे पाकिस्तान को इस क्षेत्र में चुनाव कराने का अधिकार मिल गया है।
पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश के बाद भारत के विदेश मंत्रालय ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए पाकिस्तान को बिना किसी लाग लपेट के कह दिया है कि पूरा का पूरा जम्मू कश्मीर, लद्वाख और गिलगिट बाल्टिस्तान क्षेत्र भारत का अभिन्न अंग है और इसके कुछ हिस्से पर पाकिस्तान ने अपना अवैध कब्जा जमा रखा है उसे तुरंत इस अवैध कब्जे वाले हिस्से को खाली कर देना चाहिए।
You must be logged in to post a comment.