गरीबों के हक पर डाका डाल रहा विसवागनेश का दबंग कोटेदार राजेश
फिंगरप्रिंट लगवाने के चार-पांच दिन के बाद देता है राशन
गरीब परिवारों को हर माह मिलने वाले राशन में 4 से 5 किलो करता है कटौती
गोण्डा । भारत सरकार के खाद्य सुरक्षा अधिनियम योजना के अंतर्गत गरीब परिवारों को हर माह मिलने वाले खाद्यान्न को कोटेदारों द्वारा नियमित न बांटकर प्रति कार्ड 4 से 5 किलो की कटौती की जा रही है।
करोना काल में चलाए जा रहे राहत कार्यों में कुछ कोटेदारों ने मनमानी करते हुए गरीबों के हक पर डाका डालने का कार्य किया जा रहा है, इसी क्रम में गोंडा जनपद के विकास खंड पण्डरी कृपाल के विसवागनेश ग्राम पंचायत के दबंग कोटेदार राजेश द्वारा द्वारा गांव वालों के साथ बदसलूकी करते हुए राशन वितरण में कटौती करके रोशन दिए जाने की शिकायत आ रही है
लोगों का आरोप है कि प्रति कार्ड 1 किलो से 5 किलो की कटौती कर के कोटेदार राजेश द्वारा राशन वितरण किया जाता है जो बाहर के तौल कराने पर 2 — 3 किलो और कम निकलता है। यही नहीं हम लोगों से फिंगर पहले लगवा लेते हैं और राशन चार-पांच दिन के बाद देने को बुलाते हैं यदि कोई उसे शिकायत करता है तो वह आगबबूला होकर अभद्रता व बदसलूकी पर उतारू हो जाते हैं कहते हैं जो देना था दिया है ज्यादा करोगे तो वह भी नहीं देंगे जो शिकायत करना हो जहां कर लो सब लोग जानते हैं और मुझे देना पड़ता है।
करोना काल में लाक डाउन के समय सरकार ने गरीबों को राहत पहुंचाने के लिए प्रति यूनिट निशुल्क चावल वितरण कराया है उसमें भी उपरोक्त कोटेदार राजेश द्वारा हम लोगों को कटौती करके दे रहे हैं वहीं कुछ लोगों ने बताया कि हम लोगों से निशुल्क ना दे कर के उसका पैसा लिए हैं । यह पूछे जाने पर कि क्या तुम लोगों द्वारा इसकी कहीं शिकायत नहीं की गई कहने लगे 1 वर्ष से हम लोग एसडीएम पूर्ति विभाग व सीएम पोर्टल पर भी इसकी शिकायत की गई है लेकिन आज तक हम लोगों से कोई कुछ पूछने नहीं आया है।
दर्जनों लोगों ने एक साथ गांव में कोटेदार के विरुद्ध राशन में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है ।
इस संबंध में ग्राम प्रधान मनीष वर्मा से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि कोटेदार की शिकायत लेकर गांव वाले मेरे पास आते हैं मेरे द्वारा कई बार उनसे नियमित मानक के अनुरूप वितरण करने के लिए कहा गया लेकिन वह अपनी दबंगई के बल पर मेरी बात भी नहीं मान रहे हैं यही नहीं गांव में कुछ लोगों की मृत्यु हो चुकी है फिर भी उनके नाम पर वह राशन खारिज कर रहे हैं
यह पूछे जाने पर कि क्या कोई नोडल अधिकारी बैठ कर राशन वितरण नहीं कराता है कहने लगे कि नोडल नामित हैं लेकिन वह कभी भी अपने सामने वितरण नहीं करवाया है यही नहीं लोगों से फिंगर पहले लगवा लेते हैं और राशन चार-पांच दिन बाद देते हैं कभी-कभी यह भी कह देते हैं कि तुम्हारा फिंगर न लग पाने से तुम्हें राशन नहीं मिलेगा और उसके नाम का राशन खरीद कर लेते हैं
इस संबंध में हमारे संवाददाता द्वारा जिला पूर्ति अधिकारी से दूरभाष पर संपर्क कर जानकारी लेना चाहा तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ मिला । बिसवा ग्रामपंचायत के अशोक कुमार, राम कृपाल, बाबू मुन्नालाल, मनजीत विक्कू, राम सिंगार, भगवानदीन बजरंगी, बालकराम, प्रमोद, ननके, प्रदीप, साधु पांडे आज दर्जनों लोगों ने अपना राशन कार्ड दिखाते हुए कोटेदार द्वारा बदसलूकी किए जाने व राशन की कटौती तथा घटतौली की शिकायत की है ।