बुलन्दशहर। क्या कोई पिता अपने मासूम बेटे की हत्या की हत्या महज इस लिए कर सकता है कि पत्नी ने अन्डा करी बनाने से इन्कार कर दिया हो, लेकिन यह घटना पूरी तरह सत्य है।
मामला पिछले सप्ताह का है बुलन्दशहर के खुर्जा कोतवाली पुलिस के अनुसार इसी थाना क्षेत्र के निवासी शराबी बंजारा नाम के व्यक्ति ने अपनी पत्नी से अन्डा करी बनाने के कहा, किन्ही कारणों से पत्नी ने अन्डा करी बनाने से मना कर दिया इसी बात से नाराज बंजारा ने अपनी तीन वर्ष के मासूम बेटे को पीटना आरम्भ कर दिया, बंजारा ने बेटे को इतना मारा कि वह अधमरा हो गया, बुरी तरह से नाराज बंजारा ने अपनी पत्नी को भी जमकर पीटा, बुरी तरह से घायल बेटे को एक स्थानीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां विगत रविवार को उसने दम तोड दिया।
ख्ुर्जा पुलिस का कहना है कि घटना पर धारा 304 के अर्न्तगत मामला दर्ज कर लिया गया है और घटना के बाद से ही फरार बंजारा को गिरफतार करने का प्रयास किया जा रहा है।