धानेपुर (गोण्डा) ! गोंडा के मुजेहना सहायता समिति ने मंगलवार के दिन धानेपुर सी एच सी पर तैनात एम ओ आई सी डॉक्टर विवेक मिश्रा, डॉक्टर सुमन के साथ साथ वहां तैनात स्वास्थ विभाग के स्टाफ नर्स, वार्ड बॉय, फार्मासिस्ट एवम सफाई कर्मचारियों फूल मालाए पहना कर उन्हे सम्मानित किया गया। इस अवसर पर चिकित्सालय अधिकारियों, कर्मचारियो को सेनेटाईजर, मास्क, अंग वस्त्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
इस मौके पर मुजेहन सहायता समूह के पदाधिकारी हसीब अंसारी, जावेद अंसारी, ईसरार(छोटु)जाकिर भाई, जैनुल आबेदीन खाँ, शौकत सेठ उपस्थित रहेे !
You must be logged in to post a comment.