गोंडा ! जिले मे कोरोना संक्रमण के मरीजो की संख्या चिन्ताजनक हो चुकी है।जिले मे एक और नये मरीज की पुष्टि होने के साथ ही जिले मे कोरोना मरीजों की संख्या अब बढ कर 20 हो गयी है।
नये मरीज जिसकी पुष्टि की गयी है वह मोती गंज थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।जिले मे लगातार बढ रहे मरीजो की संख्या से जिला प्रशाशन के माथे पर बल पड़ना आरम्भ हो गया है। बढते मरीजो की चिंताजनक संख्या को लेकर प्रशाशन पूरी तरह तैयार होने का दावा कर रहा है। विशेष रूप से जिला स्वास्थ विभाग का कहना है की वह स्थिति को लेकर सतर्क है। विभाग नजर बनाये हुए है। संक्रमित मरीजो की संख्या से कहीं ज्यादा बढ कर वह स्थिति को सम्भालने के लिये तैयार है,ऐसा दावा जिला स्वास्थ विभाग कर रहा है।
आज जिले को पुन:104 सैम्पल की रिपोर्ट प्राप्त हुई जो की नेगेटिव हैं। अभी 10मई को भेजे गये 5 सैम्पल की रिपोर्ट आना शेष है।
सी एम ओ,डॉक्टर मधू गैरोला ने स्थिति बताते हुए कहा है कि राहत की बात यह है की संक्रमित मरीज जनपद मे संक्रमित नही हुए हैं। जितने भी लोग पोजिटिव पाये गये हैं सभी जनपद के रहने वाले तो हैं लेकिन वह बाहर से दिल्ली, मुंबई, पंजाब, गुजरात, हैदराबाद आदि स्थानो से संक्रमित होकर यात्रा के द्वारा जनपद मे पहुंचे हैं जिससे पता चलता है की जनपद वासी इस बीमारी की चपेट मे स्थानीय स्तर पर नही आए हैं। यही स्थिति हमारे लिये राहत भरी है।
उन्होने बताया की चिंतित होने की बात नही है। जिला स्वास्थ विभाग स्थिति पर नजर बनाये हुए है। हमारे पास 450 बेड का ऐडवांस रिजर्व कोटा बिल्कुल तैयार है जो की प्रभावित मरीजो की संख्या से कही ज्यादा है। हमारे पास मानव संशाधन की भी कोई कमी नही है।
बढ़ते संक्रमित मरीजो की संख्या को लेकर आज कल मे क्या प्रदेश स्तर पर या केंद्र सरकार के द्वारा कोई विशेष प्रबंधन वाले कदम उठाये जानेशुरु कर दिये गये हैं के प्रश्न पर जवाब देते हुए सी एम ओ ने कहा की केंद्र सरकार के द्वारा ए,आई,सी ए एम संस्थान से एक दर्जन से अधिक लोगों की एक टीम यहां पहुंची है। जिसमे वैज्ञानिक लोग शमील हैं। वह कुछ दिन यहां रह कर अलग अलग समुदायों के लोगों के बीच से सैम्प्लींग कर डाटा एकत्रित करेंगे। वह यह भी पता लगायेंगे की किन समुदायों के लोगों मे इसके प्रसार का प्रतिशत अधिक है।
जिले मे बढ रहा मरीजों का ग्राफ जनपद वासियों को खुला संदेश दे रहा है कि हमारी जरा सी लापरवाही हमारे अपने परिवार के साथ साथ पूरे जनपद को भयानक बीमारी मे ढकेल सकती है। जिसका भय पूरी दुनिया मे पाया जा रहा है।